ENG vs SL : इंग्लैंड के जेमी स्मिथ ने रचा इतिहास, टेस्ट शतक जड़कर 94 साल पुराने रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

ENG vs SL :  इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़कर ना सिर्फ 94 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर बैटर भी बने.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

जेमी स्मिथ

जेमी स्मिथ

Story Highlights:

ENG vs SL :इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने जड़ा शतक

ENG vs SL : जेमी स्मिथ जैसा अब इंग्लैंड में कोई नहीं

ENG vs SL : श्रीलंकाई टीम इन दिनों इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरे पर है. जहां पर पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने अपने करियर के चौथे टेस्ट मैच में ही पहला टेस्ट शतक जमाया और इसके साथ ही वह इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. इस कड़ी में स्मिथ ने 94 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.


जेमी स्मिथ का कमाल 


श्रीलंका की पहली पारी को 236 रन पर समेटने के बाद मैनचेस्टर के मैदान में इंग्लैंड के भी एक समय 187 रन तक पांच विकेट गिर चुके थे. लेकिन इसके बाद जेमी स्मिथ ने मोर्चा संभाला और 148 गेंदों में आठ चौके व एक छक्के से अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाते हुए 111 रन की पारी खेली. जिससे उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया.

 

 

जेमी ने तोड़ा 94 साल पुराना रिकॉर्ड 


स्मिथ ने इंग्लैंड के बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 24 साल 42 दिन की उम्र में टेस्ट शतक जड़ा. इसके साथ ही वह सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि इससे पहले साल 1930 में इंग्लैंड के लिए  लेस एम्स ने बतौर विकेटकीपर पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जमाया था. उस समय लेम्स की उम्र 24 साल और 60 दिन थी.


इंग्लैंड ने 122 रन की लीड से कसा शिकंजा 


जेमी ने इसी साल 2024 के जुलाई माह में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था ओर उसके बाद 95 रन की सबसे बड़ी पारी खेल सके थे. लेकिन अब उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमकर इंग्लैंड की टीम में भी जगह पक्की कर ली है. स्मिथ के शतक से इंग्लैंड ने पहली पारी में 358 रन बनाए और श्रीलंका पर 122 रन की बढ़त से शिकंजा कस लिया था. 

 

ये भी पढ़ें :- 

गोद में गिर रही गेंद को 7 बार उछाला और फिर आसान सा कैच टपका दिया, इस वीडियो को वायरल होने में बिल्कुल देर नहीं लगी

Ishan Kishan : इशान किशन का नया अवतार, विकेटकीपिंग छोड़ गेंदबाजी में आजमाया हाथ, Video हुआ वायरल

इशान किशन के साथ ये कैसा खेल हो गया! पहले टीम इंडिया से अनबन और अब तीन दिन के अंदर 2 बार…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share