नई दिल्ली। बेंगलुरु टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका (India vs Sri Lanka) को दूसरे टेस्ट मैच में 238 रनों के बड़े अंतर से धूल चटाई. इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) की अंक तालिका में एक स्थान की छलांग लगाई है. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया 5वें स्थान पर थी. जिसके बाद श्रीलंका के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) चौथे स्थान पर आ गई है. वहीं भारत की तरफ जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने भी एक कीर्तिमान अपने नाम कर डाला है. अब वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं.
ADVERTISEMENT
11 में 6 मैच जीत चुका है भारत
श्रीलंका का दो टेस्ट मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ़ होने के बाद भारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का समीकरण बदल डाला और टीम इंडिया ने 11 मैचों में 6 जीत, तीन हार और दो ड्रॉ के साथ अपना 58.33 का जीत प्रतिशत हासिल किया है. जिसके चलते वह अभी भी ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका से पीछे है. वहीं दोनों मैचों में हार के साथ श्रीलंका की टीम 50 प्रतिशत जीत के साथ 5वें स्थान पर खिसक गई है.
फाइनल के लिए करना होगा ये काम
बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साल 2021-23 चक्र का फाइनल मुकाबला साल 2023 में खेला जाना है और अगर भारत को लगातार दूसरे फाइनल के लिए जगह बनानी है तो उसे अपने बचे हुए सभी 7 मैच जीतने होंगे. जिसमें से 6 मैच एशिया में खेले जाने हैं जबकि सिर्फ एकमात्र टेस्ट मैच इंग्लैंड में जुलाई माह में खेला जाना है. ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया साल 2023 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना सकती है. जिसमें उसे बांग्लादेश में दो टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने देश में चार टेस्ट मैच खेलने हैं और इसमें भारत के जीत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. हालांकि पिछले साल कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी.
ADVERTISEMENT