नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) के गढ़ माने जाने वाले बेंगलुरु में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टेस्ट कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को 238 रनों से धुल चटाई. ऐसे में भारत के लिए श्रीलंका की दूसरी पारी में जैसे ही अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने विश्वा फर्नांडो के रूप में अंतिम विकेट लिया भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ़ कर डाला. ऐसे में किसी टेस्ट मैच में भारत की जीत के लिए अश्विन ने गेंदबाजी करते हुए 22वीं बार अंतिम विकेट लिया. जिसके चलते एक ख़ास मामले में उन्होंने हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से दुनिया को अलविदा कहने वाले शेन वॉर्न के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
ADVERTISEMENT
अश्विन ने लिया अंतिम विकेट
गौरतलब है कि बेंगलुरु टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत को गुलाबी गेंद से जीत के लिए 9 विकेट चटकाने से थे जबकि श्रीलंका की टीम लक्ष्य से 419 रन दूर थी. इसी बीच तीसरे दिन की घातक टर्निंग पिच पर अश्विन ने अपनी घूमती गेंदों से कहर बरपा डाला और श्रीलंका के चार विकेट चटकाए. जिसमें भारत की जीत के लिए अंतिम विकेट भी अश्विन ने लिया और उनके विकेट लेते ही भारत ने श्रीलंका का सूपड़ा साफ़ कर डाला. ऐसे में अश्विन ने 22वीं बार भारत की जीत के लिए अंतिम विकेट चटकाया और इस मामले में शेन वॉर्न की बराबरी कर डाली. वॉर्न भी ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 22 बार टीम को जीत दिलाने वाले अंतिम विकेट चटका चुके हैं.
अश्विन ने कुल चटकाए 6 विकेट
वहीं इससे पहले अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ा मुकाम हासिल किया. श्रीलंका के खिलाफ जैसे ही अश्विन ने दूसरी पारी में अपना दूसरा विकेट हासिल किया वह टेस्ट क्रिकेट में 440 विकेट चटकाने वाले दुनिया के 8वें गेंदबाज बन गए. इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन को पछाड़ दिया है. अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ दोनों पारी मिलकर कुल 6 विकेट हासिल किए और अब उनके नाम 86 टेस्ट मैचों में कुल 442 विकेट हो गए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज :-
मुथैया मुरलीधरन- 133 मैच, 800 विकेट
शेन वॉर्न- 145 मैच, 708 विकेट
जेम्स एंडरसन- 169 मैच, 640 विकेट
अनिल कुंबले- 132 मैच, 619 विकेट
ग्लेन मैकग्रा- 124 मैच, 563 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड- 152 मैच, 537 विकेट
कर्टनी वॉल्श- 132 मैच, 519 विकेट
रविचंद्रन अश्विन- 86 मैच, 442 विकेट
डेल स्टेन- 93 मैच, 439 विकेट
ADVERTISEMENT