नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला गया मुकाबला क्रिकेट के इतिहास का 19वां डे नाइट पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) था जिसपर टीम इंडिया ने कब्जा कर लिया है. भारत ने यहां श्रीलंका को तीन दिन के भीतर ही मात देकर 238 रनों से जीत दर्ज कर ली है. इसके साथ ही भारत ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया. इससे पहले भारत ने सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को मोहाली के मैदान पर पारी और 222 रनों से मात दी थी. कुल मिलाकर टीम इंडिया का ये चौथा डे-नाइट टेस्ट मैच था. इन चार मैच में भारत ने तीन में जीत हासिल की है. जिस एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट था जिसमें भारतीय टीम सिर्फ 36 रनों पर ढेर हो गई थी. आइए जानते हैं पिछले तीन डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहा.
ADVERTISEMENT
1. बांग्लादेश के खिलाफ खुला पिंक बॉल टेस्ट का खाता
भारत ने पहला डे-नाइट टेस्ट मैच साल 2019 में कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ खेला. 22 नवंबर से शुरू हुए मैच को भारतीय टीम ने 3 दिनों में ही जीत लिया. टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहली पारी में ईशांत शर्मा ने पांच विकेट चटकाए और बांग्लादेश की टीम को 106 रनों पर समेटने में टीम की मदद की. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली की 154 रनों की शानदार पारी की मदद से 9 विकेट खोकर 347 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. दूसरी पारी में भी बांग्लादेशी बल्लेबाज भारत के तेज गेंदबाज और ईशांत शर्मा के सामने 195 रनों पर ढेर हो गए. दूसरी पारी में उमेश ने 5 तो वहीं ईशांत ने चार विकेट लिए और इसी के साथ भारत पारी और 46 रनों से अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच जीतने में सफल रहा.
2. एडिलेड में हुए ‘36’ ऑल-आउट
भारत ने अपना दूसरा पिंक बॉल टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2020 में एडिलेड में खेला. इस टेस्ट मैच में भारत के साथ जो हुआ उसके बारे में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान विराट कोहली के 74 रनों की मदद से 244 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के 73 रनों की पारी के दम पर मेजबान टीम ने 191 रन बनाए. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने ऐसा कहर बरपाया कि भारतीय टीम महज 36 रनों पर ही सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया को 90 रनों का लक्ष्य मिला जो मेजबान 8 विकेट से हासिल करने में कामयाब रहे.
3. अहमदाबाद में इंग्लैंड से 10 विकेट से जीता भारत
भारत ने तीसरा डे-नाइट टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेला जो दो दिन में ही खत्म हो गया था. टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 112 रनों पर समेट दिया. भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने 6 विकेट लिए और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसा दिया. भारत ने पहली पारी में रोहित शर्मा के 66 रनों की मदद से 145 रन बनाए. इंग्लैंड की दूसरी पारी में अक्षर ने एक बार फिर 5 विकेट लिए और टीम को 81 रनों पर समेट दिया. भारत को 49 रनों का लक्ष्य मिला जो टीम ने 10 विकेट रहते हासिल कर लिया.
ADVERTISEMENT