IND vs SL: कप्‍तान बनते ही धमाचौकड़ी मचा रहे रोहित शर्मा, लगातार 14वें मैच में भारत के नाम लिख दी जीत

IND vs SL: कप्‍तान बनते ही धमाचौकड़ी मचा रहे रोहित शर्मा, लगातार 14वें मैच में भारत के नाम लिख दी जीत 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज और उसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मैच जीतने के साथ ही भारत (Team India) के नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विजयी अभियान जारी है. जिसके चलते अब वह भारत (Team India) को अपनी कप्तानी में बिना हारे लगातार 14 अंतरराष्ट्रीय मैच टीम को जीता चुके हैं. इस तरह रोहित (Rohit Sharma) ने जबसे भारत की कप्तानी वेस्टइंडीज के खिलाफ संभाली है तबसे वह लगातार जीतते जा रहे हैं. श्रीलंका से पहले रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी भारत को वनडे और टी20 मैचों के सभी मैचों में जीत दिलाई थी. 


कोहली के बाद कप्तान बने रोहित 

गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर माह में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी20 टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर डाला था. इसके बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने सीमित ओवरों और टेस्ट क्रिकेट में दो कप्तान के नियम को जारी करते हुए रोहित शर्मा को विराट कोहली से वनडे की कप्तानी छीनकर सौंप दी थी. जिसके बाद कोहली ने साउथ अफ्रीका में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भी 1-2 से हार के बाद टेस्ट कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया था. इस तरह बतौर पूर्णकालिक कप्तान रोहित शर्मा ने घरेलू मैदान में पहले वनडे और टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया और उसके बाद श्रीलंका को भी एक मैच नहीं जीतने दिया. इस तरह रोहित ने बतौर कप्तान धमाचौकड़ी मचाते हुए लगातार अब 14 मैचों में जीत हासिल कर ली है. 


धोनी के क्लब में शामिल हुए रोहित 

ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ जैसे ही रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने बेंगलुरु में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल की. वह बतौर कप्तान भारत को अपने पहले दोनों टेस्ट मैचों में जीत दिलाने वाले 5वें भारतीय कप्तान भी बन गए हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे पूर्व कप्तानों के नाम भी शामिल हैं. जबकि भारत ने घर में 15वीं टेस्ट सीरीज में भी जीत हासिल की है. इस तरह घर में भारत को पिछली 15 सीरीज में विरोधी टीम हरा नहीं सकी है. अब रोहित की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम की पहली विदेशी अग्निपरीक्षा इसी साल जुलाई माह में इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच में होगी. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के 4 टेस्ट मैच पिछले साल खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत की टीम 2-1 से आगे हैं. 


बतौर भारतीय कप्तान पहले दो टेस्ट मैच जीतने वाले खिलाड़ी :- 

सचिन तेंदुलकर

सौरव गांगुली

महेंद्र सिंह धोनी

अजिंक्य रहाणे

रोहित शर्मा


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share