अपना रिकॉर्ड तोड़ने पर कपिल देव ने दी अश्विन को बधाई, लेकिन कहा- उन्‍हें बहुत पहले ही...

he should now target 500 test scalps kapil dev praises ashwin for shattering his record ravi chandran ashwin break kapil dev record

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। आर अश्विन (R Ashwin) ने कपिल देव (Kapil Dev) के 434 विकेटों को पीछे छोड़ते हुए भारत के दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ऐसे में अब महान पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव ने ऑफ स्पिनर की इस खास उपलब्धि पर अपना रिएक्शन दिया है. कपिल ने एक भारतीय क्रिकेटर के जरिए 10 साल तक सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने पास रखा था. लेकिन साल 2004 में अनिल कुंबले (Anil Kumble) के जरिए बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान इस रिकॉर्ड को तोड़ा दिया गया. और अब 18 साल बाद अश्विन यहां अनिल कुंबले के बगल में खड़े हैं. कपिल ने अश्विन की शानदार उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि अगर ऑफ स्पिनर को अधिक मौके मिलते तो वह अपना रिकॉर्ड बहुत पहले तोड़ देते.


बहुत पहले अश्विन तोड़ देते मेरा रिकॉर्ड

कपिल ने अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि, "यह एक बड़ी उपलब्धि है, विशेष रूप से एक ऐसे व्यक्ति के लिए जिसे हाल के दिनों में ज्यादा मौके नहीं मिले. अगर उन्हें वो अवसर मिलते, तो वह बहुत पहले 434 को पार कर देते. मैं उनके लिए खुश हूं, लेकिन मैं दूसरा पोजिशन क्यू रखूं, मेरा वक्त बीत चुका है. अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया. चरिथ असलांका का विकेट मिलते ही ये बड़ा रिकॉर्ड उनके नाम हो गया. मैच में इस गेंदबाज ने कुल 6 विकेट अपने नाम किए. अश्विन को अब अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए काफी विकेटों की जरूरत है.


500 का टारगेट करें: कपिल देव

कपिल ने कहा कि, "अश्विन एक शानदार क्रिकेटर और बुद्धिमान स्पिनर हैं. उन्हें अब 500 टेस्ट विकेट का लक्ष्य बनाना चाहिए, जो मुझे यकीन है कि वह कोशिश करेंगे और हासिल करेंगे. अश्विन, जिन्होंने टेस्ट में टॉप 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में जगह बनाई है, उन्होंने महान कपिल को पीछे छोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट भी किया. इसमें अश्विन ने लिखा कि, 28 साल पहले मैं कपिल देव की उपलब्धि पर खुशी मना रहा था लेकिन मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि मैं एक स्पिनर बनूंगा और अपने देश के लिए खेलूंगा और अंत में कपिल देव को भी पीछे छोड़ दूंगा. मैं काफी खुश हूं और इस खेल का आभारी हूं जिसने मुझे इतना सबकुछ दिया.


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share