नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका (India and Srilanka) के बीच चल रहे पहले टी20 (T20) मुकाबले में आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी यानी की ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इतिहास रच दिया है. ईशान किशन को आईपीएल नीलामी (IPL Auction) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 15.25 करोड़ रुपए में खरीदकर इस सीजन का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया था. ऐसे में वेस्टइंडीज सीरीज में ठीक- ठीक प्रदर्शन करने वाले इस बल्लेबाज ने आखिरकार अपने आप को साबित कर दिया है कि वो इतने महंगे क्यों हैं. ईशान किशन को यहां रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी गई थी जिसपर वो पूरी तरह से खरे उतरे और श्रीलंकाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 199 रन बनाए और ईशान किशन ने 89 रनों की पारी खेलकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
ADVERTISEMENT
सिर्फ चौके- छक्कों से बना डाले 58 रन
पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा और ईशान ने धमाकेदार तरीके से आगाज किया और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. रोहित हालांकि 44 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन ईशान किशन ताबड़तोड़ तरीके से रन बनाते गए और 56 गेंदों में 89 रन बना डाले, यहां उन्होंने 158.93 की स्ट्राइक रेट से 3 छक्के और 10 चौके मारे. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी उनका भरपूर साथ दिया और 28 गेंदों में 57 रन बना डाले. अय्यर ने 5 चौके और 2 छक्के मारे और 203.57 की स्ट्राइक से रन जड़े. ईशान किशन ने 89 रनों की पारी खेल अपने ही टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
टूटा पंत का रिकॉर्ड
ईशान किशन अब भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में रिषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रिषभ पंत ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रोविडेंस में खेलते हुए नाबाद 65 रनों की पारी खेली थी. अब ईशान किशन उनसे आगे निकल गए हैं. ये टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ईशान किशन का दूसरा अर्धशतक था. किशन ने यहां केएल राहुल के 57 और एमएस धोनी के 56 रनों को भी पीछे छोड़ दिया था. राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2020 में ऐसा किया था तो वहीं धोनी ने साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा किया था.
ADVERTISEMENT