हार्दिक पंड्या ने बताया न्यू ईयर रेजॉल्यूशन, कहा- अभी कुछ हासिल नहीं किया है तो...

हार्दिक पंड्या ने साल 2023 में वर्ल्ड कप जीतने का संकल्प रखा है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

हार्दिक पंड्या ने साल 2023 में वर्ल्ड कप जीतने का संकल्प रखा है. उनका कहना है कि इस जीतने के लिए वे जो भी कर सकते हैं वह करेंगे. हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले अपना लक्ष्य जाहिर किया. 50 ओवर का वर्ल्ड कप इस साल भारत में ही होना है. 12 साल बाद भारत वनडे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. इसके जरिए टीम इंडिया चाहेगी कि 2013 के बाद चले आ रहे आईसीसी टूर्नामेंट के सूखे को खत्म किया जाए. हार्दिक भी इस टूर्नामेंट के लिए पूरा जोर लगाने को तैयार हैं. उनका कहना है अभी तक उन्होंने कुछ नहीं जीता है और वर्ल्ड कप जीतना सबसे बड़ा लक्ष्य है.

 

हार्दिक ने श्रीलंका सीरीज से पहले पत्रकारों से बातचीत में टीम के रेजॉल्यूशन के बारे में कहा, 'हां, सबसे बड़ा है- वर्ल्ड कप जीतना है. इससे बड़ा कोई संकल्प नहीं हो सकता. जीतने के लिए हमसे जो भी बन पड़ेगा हम वह करेंगे. हालात उम्मीदों भरे लग रहे हैं.' हार्दिक ने चोट के बाद 2022 में जोरदार वापसी की और अब न केवल वे टीम के अहम खिलाड़ियों में शामिल हैं बल्कि कप्तानी के अगले दावेदार भी हैं. इस पर हार्दिक ने कहा, 'एक साल पहले हालात अलग थे. मेरे लिए यह जादुई साल रहा है. मैं वर्ल्ड कप जीत चाहता था. काफी कुछ हासिल करने को है. मैंने कुछ हासिल नहीं किया है. सबसे बड़ा लक्ष्य वर्ल्ड कप जीतना है.'

 

कप्तानी के प्लान और प्लेयर्स के रोल पर क्या बोले हार्दिक

कप्तानी के प्लान के बारे में पूछे जाने पर हार्दिक बोले, 'प्लान तय है. हम एक निश्चित तरीके से खेलने पर ध्यान दे रहे हैं. आईपीएल से पहले केवल छह मैच हैं. ज्यादा चीजें करने के लिए हमारे पास ज्यादा समय नहीं है. आगे चलकर हम नए प्लान बनाएंगे और जो हमारे लिए मददगार हैं उन प्लांस को बनाए रखेंगे. आगे सबको पर्याप्त समय मिलेगा.'

 

उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ियों के रोल तय किए जाएंगे और उन्हें बताया जाएगा कि क्या उम्मीद रखी जा रही है. हार्दिक के अनुसार, 'ऐसा पहले भी था और अब भी है. मैं अपनी टीम में इस तरह का भरोसा रखता हूं. सबको पता होना चाहिए कि उनके क्या रोल हैं और मैं उनसे क्या उम्मीद करता हूं.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share