बड़ी खबर: अजिंक्‍य बने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के इतिहास के सबसे युवा अध्‍यक्ष, अजीत अगरकर-पारस म्‍हाम्‍ब्रे ने किए वोट

अजिंक्‍य मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सबसे युवा अध्‍यक्ष बन गए हैं. वो 37 साल के हैं. उन्‍होंने ऐतिहासिक जीत अमोल काले को समर्पित की, जिनका टी20 वर्ल्‍ड कप के दौरान निधन हो गया था.

Profile

किरण सिंह

अजिंक्‍य रहाणे (बाएं) और अजिंक्‍य नाइक (दाएं)

अजिंक्‍य रहाणे (बाएं) और अजिंक्‍य नाइक (दाएं)

Highlights:

अजिंक्‍य ने अध्यक्ष बनकर रचा इतिहास

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सबसे युवा अध्‍यक्ष बने

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के दौरान न्‍यूयॉर्क में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्‍यक्ष अमोल काले का निधन हो गया था, जिसके बाद से खाली पड़ी कुर्सी को नया अध्‍यक्ष मिल गया है. अजिंक्य नाइक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्‍यक्ष बन गए हैं. उन्‍होंने 37 साल की उम्र में इस बड़ी उपलब्धि को हासिल किया. इसी के साथ अजिंक्‍य ने इतिहास रच दिया है. वो मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के इतिहास के सबसे युवा अध्‍यक्ष हैं. उन्‍होंने अपने प्रतिद्वंद्वी संजय नाइक को 107 वोट से हराकर अध्‍यक्ष का चुनाव जीता. एमसीए के निवर्तमान सचिव अजिंक्य ने 221-114 के अंतर से एकतरफा जीत दर्ज की.

 

उनके प्रतिद्वंद्वी संजय एमसीए के मौजूदा उपाध्यक्ष हैं. उन्हें आशीष शेलार समूह का समर्थन था. अमोल काले के निधन के बाद चुनाव प्रक्रिया चार जुलाई को शुरू हुई थी. अजिंक्‍य ने अमोल काले को जीत समर्पि की. उन्‍होंने बयान जारी करके कहा- 

 

ये जीत अमोल काले की अनुकरणीय उपलब्धि का प्रमाण है. मेरी कोशिश मुंबई क्रिकेट की क्‍वालिटी में सुधार के लिए उनके समर्पण को दोहराना और उनकी विरासत को आगे ले जाना होगा.

 

 

अगरकर-म्‍हाम्‍ब्रे ने किए वोट

 

चुनाव में कुल 335 मत डाले गए. मतदान करने वालों में भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर, जहीर खान, संजय मांजरेकर, बलविंदर सिंह संधू और पारस म्हाम्ब्रे भी शामिल थे. मतदाताओं में मैदान क्लब के सदस्य, जिमखाना क्लब और कॉलेज के प्रतिनिधि भी शामिल थे. चुनाव अधिकारी जेएस सहारिया ने नतीजे की घोषणा करते हुए कहा-

 

मतों की गिनती 14 दौर में पूरी हुई. किसी भी उम्मीदवार के प्रतिनिधि ने किसी भी मतपत्र पर आपत्ति नहीं जताई और ना ही किसी उम्मीदवार ने पुनर्गणना की मांग की. इसलिए एजीएम को फिर से बुलाया गया और अजिंक्य नाईक को एमसीए अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया. 

 

ये भी पढ़ें

Women's Asia Cup: स्‍मृति मांधना ने नेपाल के खिलाफ क्‍यों नहीं की बैटिंग? टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद किया खुलासा

'मैं हैरान हूं कि हार्दिक पंड्या को ऑलराउंडर कहा जाता है', घरेलू क्रिकेट ना खेलने पर पूर्व कोच ने लगाई वर्ल्‍ड चैंपियन को फटकार

Women's Asia Cup: भारत ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए कटाया सेमीफाइनल का टिकट, नेपाल को 82 रन से रौंदा, पाकिस्तान भी अंतिम-4 में दाखिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share