आईपीएल 2024 में एक मैच के बाद संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच हुई तीखी चर्चा विवादों में थी. उस मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. लखनऊ की टीम ने उस मैच में बिल्कुल भी मुकाबला नहीं किया. जिसके बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका कप्तान केएल राहुल से नाराज नजर आए थे. हालांकि उन दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसके बारे में किसी को पता नहीं चला. अब अमित मिश्रा ने उनकी चर्चा पर से पर्दा उठाया है.
ADVERTISEMENT
संजीव गोयनका ने क्या कहा?
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर अमित मिश्रा ने एक बातचीत में संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच हुई तीखी चर्चा पर से पर्दा उठाया है. उन्होंने बताया कि 10 विकेट से मिली हार के बाद संजीव गोयनका ने केएल राहुल से क्या कहा. अमित मिश्रा ने शुभंकर मिश्रा के शो 'अनप्लग्ड' पर कहा,
वह निराश थे, हमने दो लगातार मैच बहुत बुरी तरह से हारे थे. नाईट राइडर्स के खिलाफ हमने 90-100 रन से मैच गंवाया और सनराइजर्स के खिलाफ मैच 10 ओवर में ही खत्म हो गया था. ऐसा लग रहा था जैसे हम नेट प्रैक्टिस में बॉलिंग कर रहे हों. अगर मैं इतना गुस्से में हूं तो एक व्यक्ति जिसने टीम में पैसे लगाए हैं, वह गुस्से में क्यों नहीं होगा?
अमित ने यह भी बताया कि संजीव गोयनका की नाराजगी टीम के खेलने के तरीके से थी. क्योंकि उस मैच में लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम ने सरेंडर कर दिया था. उन्होंने कहा,
यह कोई बड़ी बात नहीं थी. लेकिन बाद में मुझे पता चला कि उन्होंने कहा था कि बॉलिंग बहुत खराब थी और टीम को कुछ तो फाइट दिखाना चाहिए था. ऐसा लग रहा था कि हमने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. लेकिन मुझे लगता है कि लोगों और मीडिया ने इसे बहुत बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया.
बता दें कि आईपीएल 2024 में लखनऊ अंक तालिका में सातवें नंबर पर रही थी. उसे 14 में से सात मैचों में ही जीत मिली थी. इस सीजन के दौरान केएल राहुल को अपनी बैटिंग के कारण भी आलोचना का सामना करना पड़ा था. राहुल 2022 से लखनऊ की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन अभी तक खिताब नहीं जिता पाए हैं. आईपीएल 2023 में वह चोट के कारण बीच टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.
ये भी पढ़ें: