बांग्‍लादेशी विकेटकीपर-बल्‍लेबाज के साथ बड़ा हादसा, डेब्‍यू में फिफ्टी लगाने के बावजूद दूसरे टेस्‍ट से होना पड़ा बाहर

BAN vs SA, 2nd Test: जाकेर अली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्‍ट में फिफ्टी लगाई थी, जो उनका डेब्यू टेस्‍ट मैच था.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

जाकेर अली

Story Highlights:

जाकेर अली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था

जाकेर ने अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में फिफ्टी लगाई थी

बांग्‍लादेश और साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे टेस्‍ट में आमने सामने है. साउथ अफ्रीका की नजर जहां दूसरा और आखिरी टेस्‍ट जीतकर सीरीज पर कब्‍जा जमाने की है. वहीं बांग्‍लादेश की कोशिश बराबरी के साथ सीरीज खत्‍म करने पर है. बांग्‍लादेश ने इस मुकाबले में तीन बदलाव किए. नईम हसन, लिटन दास और जाकेर अली दूसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं. जाकिर हसन, नाहिद राणा और महिदुल इस्‍लाम ने उन्‍हें रिप्‍लेस किया.

लिटन दास को बुखार है, जिस वजह से वो दूसरा टेस्‍ट नहीं खेल पाए. वहीं पिछले मैच में टेस्‍ट में डेब्‍यू करने वाले विकेटकीपर-बल्‍लेबाज जाकेर अली को भी बाहर होना पड़ा. जाकेर ने डेब्‍यू टेस्‍ट में फिफ्टी लगाई थी, मगर प्रैक्टिस के दौरान वो चोटिल हो गए, जिस वजह से वो अपने शानदार डेब्‍यू के के बाद अगले मैच से ही बाहर हो गए. रविवार को प्रैक्टिस सेशन में बैटिंग के दौरान सिर में चोट लगने के कारण वो दूसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए. बांग्‍लादेश ने महिदुल इस्लाम अंकोन को पहली बार टीम में शामिल किया. 

साउथ अफ्रीका ने चुनी पहले बैटिंग

दूसरे टेस्‍ट में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और पहले सेशन में एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं. साउथ अफ्रीकी कप्‍तान एडेन मार्करम 33 रन बनाकर ताइजुल इस्‍लाम का शिकार बने. उन्‍होंने मोमिनुल हक को अपना कैच थमा दिया. वहीं टॉनी डी जॉर्जी पहले सेशन में 49 रन और ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स 23 रन पर नाबाद हैं. 

पहले टेस्‍ट में बांग्‍लादेश को मिली थी हार

साउथ अफ्रीका ने बांग्‍लादेश को पहले टेस्‍ट मैच में सात विकेट से हरा दिया था. जहां बांग्‍लादेश की पहली पारी 106 रन पर ही सिमट गई थी. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 308 बनाकर बढ़त हासिल कर ली थी. बांग्‍लादेश ने अपनी दूसरी पारी में मेहदी हसन मिराज के 97 रन और जाकेर अली के 58 रन की बदौलत 307 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को 106 रन का टारगेट दिया, जिसमें मेहमान टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था. 

ये भी पढ़ें:

Ballon d'Or 2024: बैलन डी'ओर में दशकों का हुआ ऐसा, 64 साल बाद स्‍पेन का खिलाड़ी बना विजेता तो 21 साल में पहली बार मेसी और रोनाल्‍डो नॉमिनेट तक नहीं हुए

IND vs NZ: भारत के खिलाफ मुंबई टेस्‍ट नहीं खेलेगा न्‍यूजीलैंड का स्‍टार खिलाड़ी, तीसरे मैच से पहले बड़ी वजह आई सामने

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, रिटायरमेंट लेकर ऑस्‍ट्रेलिया के कोच बने

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share