BCCI ने टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे का किया ऐलान, जानें कबसे शुरू होगी सीरीज और पूरा शेड्यूल

बीसीसीआई ने इस साल के अंत में भारत के साउथ अफ्रीका दौरे के शेड्यूल का ऐलान कर डाला है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया (Team India Tour of South Africa) इन दिनों अपने वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद टीम इंडिया ज्यादातर मैच अपने घर में खेलेगी और इसी साल 2023 में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप की समाप्ति नवंबर में होगी. जिसके बाद टीम इंडिया इन दिनों जारी वेस्टइंडीज के बाद अपने दूसरे विदेशी दौरे के लिए साउथ अफ्रीका रवाना होगी. इसका शेड्यूल सामने आ गया है.

 

टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया 


बीसीसीआई ने भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का ऐलान करते हुए बताया कि टीम इंडिया इस साल दिसंबर माह में साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी. जहां पर तीन मैचों की टी20 सीरीज,  तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद दो टेस्ट मैचों की फ्रीडम सीरीज भी खेलेगी.

 

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का ऐलान करते हुए कहा कि फ्रीडम सीरीज़ सिर्फ इसलिए अहम नहीं है क्योंकि इसमें दो उत्कृष्ट टेस्ट टीमें शामिल हैं, बल्कि इसलिए भी क्योंकि यह महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला जैसे दो महान नेताओं का सम्मान करती है. जिन्होंने हमारे संबंधित देशों और उनके आसपास की दुनिया को आकार दिया. बॉक्सिंग डे टेस्ट और न्यू ईयर टेस्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर में सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक हैं और शेड्यूल की योजना विशेष रूप से इन प्रमुख तारीखों के आसपास रखी गई है. भारत को दक्षिण अफ्रीका में हमेशा मजबूत समर्थन मिला है, और मुझे विश्वास है कि फैंस को कुछ रोमांचक मैचों का आनंद मिलेगा.

 

भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल इस प्रकार है :-

 

10 दिसंबर, पहला टी20I - डरबन
12 दिसंबर, दूसरा टी20I - गक़ेबरहा
14 दिसंबर, तीसरा टी20I - जोहानिसबर्ग

 

वनडे सीरीज 
17 दिसंबर, पहला वनडे - जोहानिसबर्ग
19 दिसंबर, दूसरा वनडे - गक़ेबरहा
21 दिसंबर, तीसरा वनडे - पार्ल

 

टेस्ट सीरीज 
26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट - सेंचुरियन
03 से 07 जनवरी 2024, दूसरा टेस्ट - केपटाउन

 

ये भी पढ़ें :- 

MLC 2023: पाकिस्तान बॉलर की फिरकी में उलझे नाइट राइडर्स, मिलर-कॉन्वे के तूफान से सुपर किंग्स की आतिशी जीत
यशस्वी जायसवाल और डेब्यू शतक का दिलचस्प नाता, 11 महीने में 4 डेब्यू मैचों में उड़ाए शतक, दो बार ठोके दोहरे शतक
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share