भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मीडिया राइट्स को लेकर बड़ी अपडेट आ गई है. टीम इंडिया के मीडिया राइट्स को वायकॉम 18 ने खरीदा है. जिससे स्पोर्ट्स 18 टेलीविजन चैनल पर टीम इंडिया के अब मैच देखे जा सकेंगे. जबकि जियो सिनेमा पर इसकी डिजिटल स्ट्रीमिंग होगी. बीसीसीआई के मीडिया राइट्स की रेस में सोनी और स्टार स्पोर्ट्स भी थे. लेकिन वायकॉम 18 ने बाजी मार ली. अब टीम इंडिया के घरेलू मैचों की सीरीज के सभी मैच स्पोर्ट्स 18 चैनल पर प्रसारित होंगे.
ADVERTISEMENT
BCCI की क्या थी डिमांड ?
बीसीसीआई और वायकॉम 18 के बीच मीडिया राइट्स को लेकर पांच साल तक का करार हुआ है. जिसमें आगामी पांच सालों में भारतीय टीम 88 मैच घरेलू सरजमीं पर खेलेगी. इसमें 25 टेस्ट, 27 वनडे और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं. मीडिया राइट्स के लिए टेलीवजन का बेस प्राइस 20 करोड़ रुपये था. जबकि डिजिटल के अधिकार का बेस प्राइस 25 करोड़ रुपये था. जिससे दोनों माध्यम का मिलाकर देखें तो कुल बेस प्राइस 45 करोड़ रुपये था. जिसमें स्टार स्पोर्ट्स, सोनी नेटवर्क को पछाड़कर अब वायकॉम 18 ने मीडिया राइट्स अपने नाम कर डाले हैं. हालांकि अभी तक ये अधिकार कितने करोड़ में बिके हैं. इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. माना जा रहा है कि बीसीसीआई दोनों मीडिया राइट्स के 5280 करोड़ रुपये चाहती है. जिससे 60 करोड़ प्रति मैच के मिलेंगे. इस करार की शुरुआत एशिया कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से होगी.
1995 से अभी तक इन कंपनियों के पास रहे हैं बीसीसीआई मीडिया राइट्स :-
1995-1999- ईएसपीएन ने तकरीबन 88 करोड़ रुपये दिए थे.
1999-2004- दूरदर्शन ने 240 करोड़ रुपये दिए थे.
2006-2009- निम्बस स्पोर्ट्स ने 2400 करोड़ रुपये दिए
2009-2012- निम्बस स्पोर्ट्स ने 2000 करोड़ रुपये दिए
2012-2018- स्टार इंडिया ने 3851 करोड़ रुपये दिए
2018-2023- स्टार इंडिया ने 6130.10 करोड़ रुपये दिए
वायकॉम18 के पास हैं ये सीरीज/टूर्नामेंट :-
भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू मैच और भारत का घरेलू क्रिकेट
आईपीएल (डिजिटल)
वीमेंस प्रीमियर लीग
ओलिंपिक्स 2024
साउथ अफ्रीका घरेलू मैच
T10 लीग
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज
साउथ अफ्रीका टी20 लीग
एनबीए
सीरी ए
ला लीगा
लीग1
डायमंड लीग
ये भी पढ़ें :-
CPL 2023: शाहरुख खान की टीम के हीरो बने गप्टिल, 9 छक्कों से ठोका आतिशी शतक, रॉयल्स को 133 रन से धोया
ADVERTISEMENT