5 सालों में BCCI ने कमाई का बनाया रिकॉर्ड, 1159.20 करोड़ रुपये का भरा टैक्स, जानें साल दर साल कैसे बनाया दबदबा

बीसीसीआई ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में 1159.20 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स अदा किया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को जहां क्रिकेट जगत में सबसे अमीर बोर्ड के रूप में जाना जाता है. वहीं भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने एक रिपोर्ट साझा की है. जिसमें बीसीसीआई की पिछले 5 सालों से कमाई और उसने कितने रुपये का सरकार को टैक्स अदा किया है. इसकी जानकारी सामने आई है. इसमें बताया गया है कि बीसीसीआई अब दुनिया में सबसे अधिक टैक्स चुकाने वाली दूसरी खेल संस्था बन गई है. बीसीसीआई ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में 1159.20 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स चुकाया है. जो कि पिछले 5 सालों में सबसे अधिक और साल 2020-21 के मुकाबले 37 फीसदी अधिक है.

 

बीसीसीआई का पिछले 5 सालों का टैक्स 


बीसीसीआई के टैक्स का लिखित विवरण राज्यसभा में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सबके सामने रखा. फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के दौरान बीसीसीआई ने इनकम टैक्स के रूप में 844.92 करोड़ रुपये का भगुतान अदा किया था. जबकि साल 2019-20 के दौरान 882.29 करोड़ रुपये से कम था. क्योंकि इस दौरान कोरोना महामारी के चलते काफी समय तक क्रिकेट नहीं खेला जा सका था. वहीं साल 2018-19 में बीसीसीआई ने 815.08 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स के रूप में भुगतान किया था. जबकि साल 2017-18 में बीसीसीआई ने 596.63 करोड़ रुपये इनकम टैक्स के रूप में दिए थे.

 

अब बीसीसीआई की कमाई पर नजर डालें तो बोर्ड ने साल 2021-22 में पिछले पांच सालों की तुलना में सबसे अधिक 7,606 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया. जबकि 3,064 करोड़ रुपये के करीब खर्च रहा था.

 

बीसीसीआई की पिछले पांच साल की आय और उसका खर्च इस प्रकार है :- 

 

साल 2021-22, कुल आय - 7606.15 करोड़ रुपये, खर्च - 3063.88 करोड़ रुपये 

साल 2020-21, कुल आय - 4735.14 करोड़ रुपये, खर्च - 3080.37 करोड़ रुपये 

साल 2019-20, कुल आय - 4972.43 करोड़ रुपये, खर्च - 2268.76 करोड़ रुपये 

साल 2018-19, कुल आय - 7181.61 करोड़ रुपये, खर्च - 4652.35 करोड़ रुपये 

साल 2017-18, कुल आय - 2916.67 करोड़ रुपये, खर्च - 2105.50 करोड़ रुपये 

 

ये भी पढ़ें :- 

'World Cup 2023 में जीतेगी टीम इंडिया लेकिन...', युवराज सिंह ने भारत की सबसे बड़ी कमजोरी पर जताई चिंता

Babar Azam : 'मैं बाबर आजम से शादी करना चाहता हूं', पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने ऐसा क्यों कहा ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share