बीसीसीआई (BCCI) को पिंक बॉल डे नाइट टेस्ट ज्यादा नहीं भा रहा है. होम सीजन में इस बार कोई भी पिंक बॉल डे नाइट टेस्ट मैच नहीं है. न ही पुरुषों के लिए और न ही महिला खिलाड़ियों के लिए. ऐसे में अब इस मामले पर बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) ने बड़ा बयान दिया है. वीमेंस प्रीमियर लीग नीलामी के दौरान जय शाह ने रिपोर्टर्स से कहा कि बोर्ड फिलहाल पिंक बॉल टेस्ट के पक्ष में नहीं है क्योंकि मैच दो से तीन दिन के भीतर ही खत्म हो जाते हैं. टेस्ट का असली मजा तभी है जो वो 4-5 दिन तक चले.
ADVERTISEMENT
फैंस को नहीं आ रहा मजा
जय शाह ने आगे कहा कि, हमें पिंक बॉल टेस्ट को लेकर फैंस के बीच और ज्यादा दिलचस्पी जगानी होगी. पिंक बॉल टेस्ट दो से तीन दिन के भीतर खत्म हो जाते हैं. हर कोई इसे 4 ये 5 दिन तक देखना चाहता है. एक बार जब फैंस को ये पसंद आने लगेगा तब हम इसे आगे बढ़ाने की प्लानिंग करेंगे. आखिरी बार ये ऑस्ट्रेलिया में हुआ था और इसके बाद किसी ने भी इसका आयोजन नहीं किया. इंग्लैंड के साथ हमारी बातचीत जारी है और जल्द ही हम इसपर फैसला ले सकते हैं.
बता दें कि भारतीय टीम ने अब तक 4 बार पिंक बॉल टेस्ट खेला है. जिसमें टीम को तीन में जीत और एक में हार मिली है. भारत को हाल ही में बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में हार मिली थी. ये मैच तीन दिन के भीतर ही खत्म हो गया था. वहीं भारतीय महिला टीम ने भी पिंक बॉल टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी जो अंत में ड्रॉ हो गया था.
रोहित- द्रविड़ पर भी दिया बयान
बता दें कि जय शाह ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर भी बयान दिया. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर कहा कि अभी आपको ये जवाब क्यों चाहिए. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत जून में होनी है. उससे पहले हमारे पास आईपीएल होगा और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज. ऐसे में इतनी जल्दी फैसला लेना सही नहीं है.
वहीं द्रविड़ के कार्यकाल को लेकर उन्होंने कहा कि, बीसीसीआई सेक्रेटरी ने कहा कि हमने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया है लेकिन कॉन्ट्रैक्ट को अभी फाइनल करना है. हमारे पास ज्यादा समय नहीं था. मेरी द्रविड़ एंड कंपनी से मीटिंग भी हुई थी और हम सभी ने बैठकर कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने पर मुहर लगाई. अफ्रीका का टूर खत्म होने के बाद हम फिर एक साथ बैठेंगे और तब जाकर फैसला होगा.
ये भी पढे़ं: