गौतम गंभीर की इन 2 खूबियों के फैन हुए ब्रेट ली, श्रीलंका दौरे से पहले किया बड़ा दावा, बोले- 'भारत सुरक्षित हाथों में'

Brett Lee on Gautam Gambhir: श्रीलंका दौरा गंभीर के लिए बतौर कोच पहली चुनौती होने वाला है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली ने गंभीर को लेकर बड़ा दावा किया है. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

गौतम गंभीर और ब्रेट ली

गौतम गंभीर और ब्रेट ली

Story Highlights:

ब्रेट ली ने की गौतम गंभीर की तारीफ

ब्रेट ली ने कहा भारत सुरक्षित हाथों में

Brett Lee on Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी मिली है. श्रीलंका दौरा गंभीर के लिए बतौर कोच पहली चुनौती होने वाला है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली ने गंभीर को लेकर बड़ा दावा किया है. उनका मानना है कि गंभीर के रहते भारत सुरक्षित हाथों में है. गौतम गंभीर की आक्रामकता और जीत का जज्बा हमेशा भारतीय टीम की मदद करेगा.

 

भारत सुरक्षित हाथों में

 

गौतम गंभीर 9 जुलाई को टीम इंडिया के नए हेड कोच नियुक्त किए गए थे. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उनकी नियुक्ति की पुष्टि करने के लिए 'एक्स' के जरिए भी इसका ऐलान किया था. बता दें कि गौतम गंभीर को साढ़े तीन साल की अवधि के लिए हेड कोच की जिम्मेदारी मिली है. श्रीलंका दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि गंभीर के रहते भारत सुरक्षित हाथों में है. साथ ही उन्होंने गंभीर की आक्रामकता और जीत के जज्बे की भी तारीफ की. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,

 

उन्होंने जब भी मौका मिला है, शानदार प्रदर्शन किया है. केकेआर के साथ इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब इसका सबसे अच्छा उदाहरण है. वह हमेशा अपने खेल के शीर्ष पर रहे हैं. वह अपने खिलाड़ियों को एकजुट करने और अपनी टीम को एक साथ जोड़ने का तरीका ढूंढ़ लेते हैं. वह एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं और उनकी आक्रामकता और जीतने का रवैया भारत की मदद करेगा. वह एक खिलाड़ी के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमके हैं. गौतम गंभीर के कोच होने से भारत सुरक्षित हाथों में है. राहुल को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई.

 

बता दें कि 27 जुलाई से टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा शुरू होने वाला है. श्रीलंका के खिलाफ भारत को 3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होना है. टी20 के तीनों मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे. वहीं इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होने वाला है. वनडे सीरीज के सारे मुकाबले कोलंबो में होने हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

क्या पाकिस्तान की वजह से IPL 2025 में नहीं खेलेंगे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी? इन 8 मैचों ने बिगाड़ा खेल, जानें पूरा मामला

मोहम्मद शमी ने 8 महीने बाद नेट्स में फेंकी गेंद, सटीक सीम का अभी भी जवाब नहीं, पोस्ट में शेयर की बल्लेबाजों को आउट करने वाली VIDEO

गौतम गंभीर ने KKR को भावुक कर देने वाले वीडियो के साथ कहा अलविदा, ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पुरानी यादों को ताजा कर बोले- मैं रोता हूं..

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share