VIDEO : CSK के जांबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाज की बजाई बैंड, आखिरी ओवर में 18 रन लुटाकर टीम को हरवा दिया मैच

CPL : चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 और 2023 सीजन खेलने वाले धाकड़ साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ड्वेन प्रिटोरियस ने पाकिस्तानी गेंदबाज आमिर की गेंदों पर लुटे 18 रन.

Profile

Shubham Pandey

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों संग मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों संग मोहम्मद आमिर

Highlights:

CPL : CSK के बैटर ने पाकिस्तानी गेंदबाज को खदेड़ा

CPL : मोहाम्द आमिर ने आखिरी ओवर में लुटाए 18 रन

VIDEO : चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 और 2023 सीजन खेलने वाले धाकड़ साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ड्वेन प्रिटोरियस ने पाकिस्तानी गेंदबाज की बैंड बजा दी. कैरेबियन प्रीमियर लीग में गयाना अमेजन वॉरियर्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की दरकार थी. तभी प्रिटोरियस ने पाकिस्तानी गेंदबाजी मोहाम्द आमिर के आखिरी ओवर में 18 रन उड़ाकर टीम को रोमांचक मैच जिया दिया. जबकि आमिर की पिटाई से उनकी टीम एंटिगा को तीन विकेट से अंतिम गेंद पर हार मिली.

 

फखर जमां ने खेली 40 रन की पारी 


एंटिगा की टीम ने नार्थ साउंड के मैदान में पहले खेलते हुए छह विकेट पर 168 रन का टोटल बनाया. एंटिगा के लिए पाकिस्तान के सलामी बैटर फखर जमां ने 33 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 40 रन बनाए. जबकि कोफ़ी जेम्स ने भी 24 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के से 37 रन की पारी खेली . वहीं गयाना के लिए स्पिनर गुडाकेश मोती ने चार ओवर के स्पेल में 25 रन देकर तीन विकेट झटके.

 


मोहम्मद आमिर की जमकर हुई पिटाई 


169 रनों के चेज में गयाना के लिए शाई हॉप ने सबसे अधिक 34 गेंदों में दो चौके और दो छक्के से 41 रन की पारी खेली. जबकि अंत में जब गयाना की टीम को छह गेंद में 16 रन की दरकार थी. तभी आमिर की पहल गेंद डॉट गई और दूसरी व तीसरी गेंद पर प्रिटोरियस ने लगातार दो चौके जड़े. इसके बाद पांचवीं गेंद पर फिर से चौका तो अंतिम गेंद में प्रिटोरियस ने छक्का जड़कर अपनी टीम गयाना को मैच जिता दिया. जबकि आमिर अपनी टीम के लिए 16 रन नहीं बचा सके और उनकी गेंदबाजी से एंटिगा को हार का सामना करना पड़ा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

PAK vs BAN : पाकिस्तान टीम से बाहर शाहीन और नसीम, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हुए बड़े बदलाव, जानें दोनों टीमों की Playing XI

राहुल द्रविड़ के बेटे को टीम इंडिया में मिली एंट्री, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए अंडर-19 में हुआ सेलेक्शन, जानिए पूरा शेड्यूल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के झूठे वादों पर फूटा अहमद शहजाद का गुस्सा, चैंपियंस कप से नाम वापस लेते हुए कहा - ‘बिजली का बिल याद है’

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share