Ranji Trophy: मुंबई से भिड़ने को विदर्भ ने किया एक बदलाव, सेमीफाइनल मैच के लिए इस खिलाड़ी की वापसी

विदर्भ ने मुंबई के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए 17 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी है. अंतिम-4 का मुकाबला 17 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. वहीं एक दूसरे सेमीफाइनल में गुजरात और केरल की टक्कर अहमदाबाद में होगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विदर्भ रणजी टीम

Story Highlights:

तेज गेंदबाज दर्शन नालकंडे को चोटिल शुभमन काप्से की जगह चुना गया है.

विदर्भ अभी तक रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में कोई मैच हारा नहीं है.

विदर्भ ने ग्रुुप स्टेज में सात में से छह मैच जीते थे.

रणजी ट्रॉफी 2024-25 सेमीफाइनल के लिए विदर्भ की स्क्वॉड में एक तब्दीली हुई है. तेज गेंदबाज दर्शन नालकंडे को चोटिल शुभमन काप्से की जगह चुना गया है. विदर्भ ने मुंबई के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए 17 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी है. अंतिम-4 का मुकाबला 17 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. वहीं एक दूसरे सेमीफाइनल में गुजरात और केरल की टक्कर अहमदाबाद में होगी. 

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने स्क्वॉड को लेकर कहा, वीसीए की सीनियर सेलेक्शन कमिटी की 14 फरवरी को मीटिंग हुई. इसमें ऑलराउंडर दर्शन नालकंडे को शुभमन काप्से की जगह चुना गया. काप्से आगामी मैच के लिए फिट नहीं हैं. विदर्भ अभी तक रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में कोई मैच हारा नहीं है. उसने ग्रुप स्टेज में सात में से छह मैच जीते थे. जिस एक मैच में जीत नहीं मिली वह ड्रॉ रहा था और विदर्भ ने पहली पारी के आधार पर बढ़त ली थी. इसके बाद क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु को 198 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. 

मुंबई को जायसवाल के आने से फायदा

 

रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में मुंबई और विदर्भ की टक्कर फाइनल में हुई थी. तब अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई टीम 169 रन से विजेता बनी थी. मुंबई की टीम का खेल इस सीजन बिखरा हुआ सा दिखा लेकिन क्वार्टर फाइनल में इसने हरियाणा को बुरी तरह से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. अब वह 44वीं बार खिताब जीतने की तरफ अग्रसर है. उसे सेमीफाइनल में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की भी सेवाएं मिलेंगी. इस बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी की भारतीय टीम से बाहर होने के बाद रणजी में खेलने का फैसला किया.

विदर्भ रणजी ट्रॉफी स्क्वॉड

 

अक्षय वाडकर (कप्तान/विकेटकीपर), अथर्व ताइडे, अमन मोखाडे, यश राठोड, हर्ष दुबे, अक्षय कर्णेवर, यश कदम, अक्षय वखारे, आदित्य ठाकरे, दर्शन नालकंडे, नचिकेत भुटे, सिद्धेश वाठ (विकेटकीपर), यश ठाकुर, दानिश मालेवर, पार्थ रेखाडे, करुण नायर, ध्रुव शौरे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share