IPL 2024, DC Squad: दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने रिलीज किए 11 खिलाड़ी, यहां जानें पूरा स्‍क्‍वॉड

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आईपीएल 2024 ऑक्‍शन से पहले अपने 11 प्‍लेयर्स को रिलीज कर दिया है, जिसमें राइली रोसोउ, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

Profile

किरण सिंह

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने रिलीज किए 11 प्‍लेयर्स

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने रिलीज किए 11 प्‍लेयर्स

Highlights:

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने रिलीज किए 11 प्‍लेयर्स

ऋषभ पंत को किया रिटेन

पिछले सीजन के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए बड़ा एक्‍शन लिया. ऑक्‍शन से पहले दिल्ली ने अपने 11 प्‍लेयर्स को रिलीज कर दिया है, जिसमें राइली रोसोउ जैसे बड़े नाम शामिल हैं. आईपीएल 2023 में दिल्‍ली 10 टीमों में 9वें स्‍थान पर रही थी.  ऋषभ पंत (Rishabh pant) एक्‍सीडेंट की वजह से लीग से बाहर हो गए थे और उनकी गैर मौजूदगी में डेविड वॉर्नर को कप्‍तान बनाया गया,  मगर दिल्‍ली का प्रदर्शन नए कप्‍तानी के आने के बावजूद बेहद निराशजनक‍ रहा था. अब दिल्‍ली ने 11 प्लेयर्स को रिलीज कर  दिया है, जिसके बाद उसके पर्स में अब 28.95 करोड़ रुपये बचे हैं. 

 

रिटेन - ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, यश ढुल, प्रवीण दुबे, विकी ओस्तवाल, एनरिक नॉर्किया, कुलदीप यादव, लुंगी एन्गिडी, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार.

 

रिलीज - राइली रोसोउ, चेतन सकारिया, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, फिल साल्ट, मुस्ताफिजुर रहमान, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, सरफराज खान, अमन खान, प्रियम गर्ग.

 

दिल्‍ली कैपिटल्‍स का सफर

श्रेयस अय्यर की कप्‍तानी में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 2020 में पहली बार फाइनल में एंट्री की थी, जहां उसे मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके अगले सीजन दिल्‍ली प्‍लेऑफ तक पहुंची, मगर पिछले 2 सीजन में तो उनकी गाड़ी ही पटरी से उतर गई. आईपीएल 2020 में वो 5वें स्‍थान पर रही थी, जबकि पिछले सीजन 9वें स्‍थान पर रही. पिछले सीजन के शुरू होने से पहले दिल्‍ली  को कप्‍तान ऋषभ पंत के रूप में झटका लगा था, जिनका न्‍यू ईयर पर घर जाते समय एक्‍सीडेंट हो गया, जिसमें वो बुरी  तरह से चोटिल हो गए. पंत‍ अब मैदान पर लौटने की  तैयारी कर रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें-

IPL 2024 Retention: किस फ्रेंचाइजी ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन और कौन हुआ रिलीज, हर टीम की पूरी लिस्ट यहां

Hardik Pandya Retained: हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस में नहीं होंगे शामिल, गुजरात टाइटंस ने रिटेन कर सभी अफवाहों पर लगाया ब्रेक

IPL 2024 Retentions: KKR ने जिस खिलाड़ी के लिए किया था IPL इतिहास का सबसे महंगा ट्रेड, उसे एक सीजन बाद ही छोड़ा, पृथ्‍वी शॉ पर भी आया अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share