डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brewis) की तूफानी फिफ्टी के बूते साउथ अफ्रीका ए (South Africa A) ने श्रीलंका ए (Sri lanka A) को चार विकेट से मात दी. 265 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने 104 रन पर पांच और 155 पर छह विकेट गंवा दिए थे. सातवें नंबर पर उतरे डेवाल्ड ब्रेविस ने 71 गेंद में छह चौकों और सात छक्कों से नाबाद 98 रन कूट दिए और टीम को जीत दिला दी. उनके और बेयर्स स्वानपूल (43) के बीच सातवें विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी हुई. इससे पहले श्रीलंकाई टीम ने जनित लियानागे (76) और निशान मदुष्का (68) के अर्धशतकों के बूते आठ विकेट पर 264 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 39 रन पर लसित क्रूलपुले (4), नुवानिदु फर्नान्डो (7) और कप्तान निपुन धनंजय (1) के विकेट गंवा दिए. मदुष्का ने चौथे विकेट के लिए साहन अराच्चिगे (22) के साथ 57 रन जोड़कर टीम को सहारा दिया. मदुष्का 82 गेंद में आठ चौकों से 68 रन बनाने के बाद आउट हुए. लॉअर मिडिल ऑर्डर में असेन बंडारा (41), लियानागे (76) की पारियों के बूते मेजबान टीम 264 रन के स्कोर तक पहुंच गई. साउथ अफ्रीकी टीम की ओर से लुथो सिपाम्ला 33 रन पर तीन विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे.
साउथ अफ्रीका का मिडिल ऑर्डर ढहा
रनों का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने ओपनर जॉर्डन हरमन (0) को सस्ते में गंवा दिया. दूसरे विकेट के लिए कप्तान टॉनी डी जॉर्जी (35) और कीगन पीटरसन (42) ने 65 रन की साझेदारी की. फिर 34 रन के अंदर टीम ने चार विकेट गंवा दिए और उस पर हार का खतरा मंडराने लगा. डी जॉर्जी, पीटरसन के अलावा मैथ्यू ब्रीज्के (14) और सेनुरन मुथुसामी (9) जल्दी-जल्दी आउट हो गए. विकेटकीपर सिनेथेम्बा केशिले (22) ने ब्रेविस के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 51 रन जोड़कर टीम को 150 के पार पहुंचाया. मगर वे भी 155 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. अब जिम्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले ब्रेविस पर आ गया. उन्होंने निराश नहीं करते हुए 51 गेंद में छक्के के साथ अर्धशतक पूरा किया.
50 रन का आंकड़ा पार करने के बाद उनकी रनगति तेज हो गई और उन्होंने अगली 20 गेंद में 48 रन उड़ा दिए. इससे टीम 42वें ओवर की पहली ही गेंद पर ही जीत गई. ब्रेविस ने छक्का लगाकर मैच खत्म किया.
ये भी पढ़ें
श्रीलंकाई स्पिनर्स के आगे फिसला अफगानिस्तान, 45 रन में 8 विकेट गंवाकर खोया जीत का मौका, 132 रन से मिली शिकस्त
बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया को WTC Final से पहले जोर का झटका, स्टार तेज गेंदबाज टीम से बाहर, 2 साल में 2 टेस्ट खेलने वाला शामिल