Gautam Gambhir : भारत के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन चुके हैं. गंभीर के भारत का नया कोच बनने के बाद चारों तरफ चर्चाओं का दौर जारी है और कई खिलाड़ी उन्हें इसके लिए बधाई भी दे रहे हैं. इस पर भारत के लिए साल 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने गौतम गंभीर को बधाई देते हुए बड़ी बात कह दी.
ADVERTISEMENT
कपिल देव ने क्या कहा ?
कपिल देव ने गौतम गंभीर के कोच बनने पर पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा,
अगर गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच हैं तो मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि वह पहले जो भी कुछ हो चुका है उससे बेहतर करेंगे. मैं भारतीय खिलाड़ियों को भी ऑल द बेस्ट कहना चाहूंगा.
गंभीर ने जिताया आईपीएल
गौतम गंभीर की बात करें तो वह साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और साल 2011 में भारत के लिए वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत चुके हैं. इतना ही नहीं केकेआर के लिए साल 2012 और साल 2014 में उन्होंने अपनी कप्तानी में आईपीएल खिताब भी जीता. जबकि इसके बाद साल 2024 में पहली बार बतौर मेंटोर केकेआर के लिए काम करते हुए उन्होंने फ्रेंचाइजी को तीसरी बार आईपीएल जिताया. बतौर मेंटोर कामयाब होने के बाद ही गौतम गंभीर को अब टीम इंडिया का नया हेड कोच चुना गया है. उनका कार्यकाल भारतीय टीम के लिए साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक रहने वाला है. जबकि इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद राहुल द्रविड़ को ट्रॉफी से विदाई दी. जबकि गंभीर अब 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे पर शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से टीम इंडिया का कामकाज संभालेंगे.
ये भी पढ़ें :-
विराट कोहली-रोहित शर्मा कब लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ? भारतीय खिलाड़ी ने दिया ये जवाब
ADVERTISEMENT