Gautam Gambhir : टीम इंडिया के नए हेड कोच बनने वाले गौतम गंभीर बहुत जल्द एक्शन में नजर आने वाले हैं. गंभीर अब 26 जुलाई से शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए बड़े कदम उठाने वाले हैं. इसके लिए टी20 और वनडे टीम इंडिया का ऐलान करने से पहले वह भारतीय चयनकर्ता अजीत अगरकर से भी मुलाकात करेंगे. गंभीर और अगरकर की मुलाकात में जहां टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान चुना जाएगा. वहीं रोहित और विराट के नहीं होने से श्रीलंका सीरीज के लिए वनडे कप्तानी पर भी चर्चा होगी.
ADVERTISEMENT
अगरकर से कब मिलेंगे गंभीर ?
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार गौतम गंभीर और अजीत अगरकर के बीच अगले सपताह बड़ी मीटिंग होने वाली है. जिसमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान चुना जा सकता है. जबकि सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम इंडिया का नया कप्तान चुना जा सकता है.
अय्यर और राहुल के पास बड़ा मौका
वहीं इसके अलावा टीम इंडिया के वनडे सेट अप में बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने वाले केकेआर के आईपीएल 2024 चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर की एंट्री हो सकती है. गंभीर की निगरानी में अय्यर को जहां वनडे टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा. वहीं रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल को कप्तानी में मौका दिया जाएगा.
रोहित-विराट की जगह युवाओं का मौका
जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने पर उनकी जगह युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, वाशिंग्टन सुंदर को मौका दिया जा सकता है. जबकि ऋषभ पंत को भी टेस्ट क्रिकेट के लिए रेस्ट देकर उनकी जगह संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को श्रीलंका दौरे में शामिल किया जा सकता है. भारत और श्रीलंका के बीच 26 जुलाई से तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होगा. जबकि इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.
ये भी पढ़ें :-
T20 World Cup 2024 में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने किया वो कमाल जो टीम इंडिया को करने नहीं दिया गया
Rishabh Pant Charity : आपदा हो या कोरोना काल लोगों की मदद को हमेशा तैयार रहते हैं ऋषभ पंत, जानें किस फाउंडेशन में देते हैं चैरिटी