IPL 2024 से पहले हार्दिक पंड्या की बड़े भाई क्रुणाल ने बंद की बोलती, बैटिंग में किया बुरा हाल

Hardik pandya, IPL 2024: हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 के आगाज से पहले बुरी तरह से फ्लॉप रहे. अपने बड़े भाई क्रुणाल की टीम के सामने उनकी एक ना चली 

Profile

किरण सिंह

डीवाई पाटिल टी20 कप में हार्दिक पंड्या रिलायंस वन की कप्‍तानी कर रहे हैं

डीवाई पाटिल टी20 कप में हार्दिक पंड्या रिलायंस वन की कप्‍तानी कर रहे हैं

Highlights:

D Y Patil T20 Cup: डीवाई पाटिल टी20 कप में आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं हार्दिक पंड्या

Hardik pandya: क्रुणाल पंड्या की टीम के खिलाफ नहीं चला हार्दिक पंड्या का बल्‍ला

IPL 2024: आईपीएल 2024 के पहले पंड्या ब्रदर्स एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरे, जहां बड़े भाई क्रुणाल (Krunal Pandya) ने छोटे भाई हार्दिक की बोलती बंद कर दी. डीवाई पाटिल टी20 कप में दोनों भाई टकराए. जहां हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्‍तानी में रिलायंस वन की टीम उतरी, तो क्रुणाल की कप्‍तानी में डीवाई पाटिल रेड टीम उतरी. हार्दिक की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 188 रन बनाए. 

 

आईपीएल खेलने वाले कई भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और आईपीएल की तैयारी के लिहाज से इस टूर्नामेंट को अहम भी माना जा रहा है, मगर अहम मुकाबले के क्‍वार्टर फाइनल में हार्दिक का बल्‍ला नहीं चल पाया और वो महज 17 रन ही बना पाए. हार्दिक पंड्या ने इस टूर्नामेंट से ही करीब चार महीने बाद मैदान पर वापसी की, मगर कमबैक टूर्नामेंट के बड़े मैच में उनका बल्‍ला शांत रहा. उन्‍होंनें 16 गेंदों का सामना किया, जिसमें 17 रन ही बना पाए. वो प्रिंस का शिकार बने.

 

क्रुणाल पंड्या को मिली एक सफलता

हार्दिक की टीम के बल्‍लेबाज विष्‍णु विनोद ने 40 गेंदों पर 79 रन ठोके. जिन्‍हें क्रुणाल पंड्या ने बोल्‍ड किया. क्रुणाल की बात करें तो उन्‍होंने 4 ओवर में 53 रन देकर एक विकेट लिया. वो काफी महंगे साबित हुए. जबकि भुवनेश्‍वर कुमार ने चार ओवर में 26 रन पर एक विकेट लिए. प्रिंस ने 30 रन पर तीन विकेट लिए.

 

 

मुंबई इंडियंस की करेंगे कप्‍तानी 

आईपीएल से पहले पंड्या ब्रदर्स की इस टक्‍कर पर हर किसी की नजर है. क्रुणाल जहां लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्‍सा है. वहीं हार्दिक आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्‍तानी करते हुए नजर आएंगे. ऑक्‍शन से पहले मुंबई ने उन्‍हें गुजरात से ट्रेड किया था और फिर उन्‍हें रोहित शर्मा की जगह टीम का कप्‍तान नियुक्‍त किया गया.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG: कुलदीप- अश्विन की फिरकी की मार से अंग्रेज पहले दिन पस्त, रोहित- जायसवाल की फिफ्टी, 218 रन के जवाब में भारत 83 रन पीछे

IND vs ENG: सरफराज खान-ध्रुव जुरेल दो मौकों पर हुए एक-दूसरे के खिलाफ, रोहित शर्मा ने दिया किसका साथ और क्यों खफा हुए कुलदीप?

IND vs ENG: ध्रुव जुरेल ने कुलदीप के गेंद डालने से पहले ही बता दिया कैसे आउट होंगे ओली पोप, धर्मशाला टेस्ट के इस गजब Video ने मचाई धूम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share