IPL 2025 : 'हार्दिक पंड्या क्या 18 करोड़ के लायक हैं ?', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस की रिटेंशन लिस्ट को लेकर क्यों कहा ऐसा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी टॉम मूडी ने हार्दिक पंड्या पर निशाना साधा और कहा कि मुंबई इंडियंस की टीम हार्दिक पंड्या को तो 18 करोड़ की कैटेगरी में रिटेन नहीं करने वाली है.

Profile

SportsTak

आईपीएल में मुंबई के लिए एक मैच के दौरान हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या

Highlights:

IPL 2025, Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या को रिटेन करेगी मुंबई इंडियंस

IPL 2025, Hardik Pandya : टॉम मूडी ने हार्दिक के रिटेंशन पर उठाए सवाल

IPL 2025, Mumbai Indians Retention List : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन को लेकर बीसीसीआई ने रिटेंशन पॉलिसी जारी कर दी है. जिसके तहत टीमों को 31 अक्टूबर तक अपनी टीम में शामिल करने वाले सभी रिटेन खिलाड़ियों के नाम जारी करने हैं. इस कड़ी में मुंबई इंडियंस की रिटेंशन लिस्ट को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी टॉम मूडी ने हार्दिक पंड्या पर निशाना साधा और बड़ा बयान दिया. उनका मानना है कि मुंबई की टीम हार्दिक पंड्या को तो 18 करोड़ की कैटेगरी में रिटेन नहीं करने वाली है. 


हार्दिक पंड्या क्या 18 करोड़ के लायक है ?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी टॉम मूडी ने मुंबई इंडियंस के रिटेंशन प्लान को लेकर ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 

आईपीएल के पिछले 2024 एडिशन में जिस तरह से चीजें घटित हुईं थी. उसके बाद मुझे लगता है कि पिछले छह से 12 महीनों को देखते हुए वह थोड़ा निराश जरूर होंगे. मैं बुमराह और सूर्यकुमार यादव को 18 करोड़ की कैटेगरी में रखना चाहूंगा. जबकि हार्दिक पंड्या को 14 करोड़ मिल सकते हैं, ये बात उनके प्रदर्शन, फॉर्म और फिटनेस पर निर्भर करती है. जब आप हार्दिक पंड्या का एनालिसिस करते हैं तो क्या वह 18 करोड़ की रकम के लायक हैं. अगर  आपको 18 करोड़ की रकम पानी है तो आप रियल मैच विनर बनकर सामने आना होगा और ऐसा नियमित अंतराल पर करना होगा. हार्दिक पंड्या पिछले एडिशन में अपने प्रदर्शन और फिटनेस से भी जूझते नजर आए थे. 


 मुंबई इंडियंस के लिए पहले सीजन नाकाम रहे थे हार्दिक पंड्या 


वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो उसने पिछले 2024 सीजन में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को अपनी टीम का नया कप्तान चुना था. लेकिन मुंबई के फैंस को ये बात हजम नहीं हुई थी. हार्दिक जिस भी मैदान में बतौर कप्तान टॉस के लिए आते थे तो फैंस उनके खिलाफी बूइंग करते थे. यही कारण है कि अब मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 से पहले कोई बड़ा कदम भी उठा सकती है. हार्दिक की कप्तानी में मुंबई की टीम पहले सीजन में 14 मैचों में चार ही जीत सकी थी और उसे 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share