वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली जड़ेंगे शतक तो सचिन का टूटेगा ये महा रिकॉर्ड, सामने आया शुभ संकेत!

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा. इस वनडे सीरीज में कई रिकॉर्ड देखने को मिल सकते हैं. जिसमें सबसे ज्यादा नजरे विराट कोहली पर होंगी. क्योंकि पिछले दो सालों से विराट के बल्ले से शतकों का सूखा पड़ा है और हर बार की तरह इस सीरीज में भी उनके फैंस को उम्मीद है कि कोहली अपने करियर का 71वां शतक लगाएंगे. इस तरह सिर्फ शतक ही नहीं वह भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के एक और रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं.

 

क्या है सचिन का वनडे रिकॉर्ड
दरअसल, विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में अगर एक शतक लगा देते हैं तो वह एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली अभी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 38 पारियों में 9 शतक लगा चुके हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 8 शतक जड़े थे. एक और दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी ये दोनों बल्लेबाज हैं. सचिन और कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 8-8 शतक लगाए हैं. कोहली ने 46 पारियों में जबकि सचिन ने 80 पारियों में ये कमाल किया है.


ऐसा करते ही कर लेंगे रिकी पोंटिग के बराबरी
इस तरह 6 फरवरी से शुरू हो रही वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में अगर कोहली के शतकों का इंतजार खत्म होता है तो वह पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पोंटिग की 71वें शतक के बराबरी कर लेंगे. कोहली के नाम वनडे में फिलहाल 70 शतक है.

 

पिछला शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ ही जड़ा था कोहली ने 
विराट कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी शानदार रिकॉर्ड है. 33 वर्षीय ने अपने वनडे केरियर में सबसे ज्यादा रन इसी टीम के खिलाफ बनाए हैं. विराट ने 72 की औसत और 97 की स्ट्राइक रेट से 2235 रन बनाए है, जिसमें 11 अर्धशतक और 9 शतक शामिल है. विराट के बल्ले से आखिरी शतक भी 2019 में वेस्टइंडीज के दौरे पर ही आया था. जिसके बाद से अभी तक कोहली के बल्ले से शतक नहीं निकला है. ऐसे में ये शुभ संकेत है कि वेस्टइंडीज की टीम एक बार फिर टीम इंडिया के सामने है और कोहली अपने शतकों का सूखा खत्म कर सकते हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share