भारत और बांग्लादेश की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए ग्वालियर के मैदान पर आमने-सामने है. इस मैच में मयंक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी ने भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा. टॉस से पहले दोनों को उनके करियर की सबसे खास कैप दी गई. टॉस भारत के पक्ष में रहा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.
ADVERTISEMENT
सूर्या का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि पिच में ज्यादा बदलाव होगा. उन्होंने टीम पर बात करते हुए कहा कि टीम में काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं. हालांकि पहले मुकाबले में तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा और जितेश को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, नीतीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह मयंक यादव
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिटन दास, नजमुल हुसैन शांतो, परवेज हुसैन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम
सूर्या का कहना है कि एनर्जी कमाल की है और सबसे अहम बात ये है कि वो लोग सीख रहे हैं. ये सबसे अच्छी चीज है. वहीं बांग्लादेश के कप्तान ने कहा कि टीम शानदार नजर आ रही है. दो खिलाड़ी टी20 के लिए आ रहे हैं. शांतो ने उम्मीद जताई है कि वो इस सीरीज में अच्छा करेंगे. पिछले दो महीने से वो घर पर काफी मेहनत कररहे हैं. वें काफी फ्रेंश नजर आ रहे हैं. शांतो ने कहा कि वो भी पहले गेंदबाजी ही चाहते थे, क्योंकि विकेट अच्छा नजर आ रहा है.
भारतीय टीम टेस्ट के बाद टी20 में भी मेहमान टीम का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान पर उतरी. वहीं नजमुल हुसैन शांतो की टीम उम्मीद करेगी कि टी20 सीरीज में उसका प्रदर्शन टेस्ट के मुकाबले बेहतर हो.