IND vs NZ: पुणे में अपने ही जाल में फंसी टीम इंडिया, न्‍यूजीलैंड ने रोहित शर्मा की सेना पर कसा शिकंजा, 300 के पार पहुंची बढ़त

दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक न्‍यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

वाशिंगटन सुंदर डेवॉन कॉनवे के विकेट का जश्‍न मनाते हुए

Highlights:

न्‍यूजीलैंड पुणे टेस्‍ट में 301रन से आगे

न्‍यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्‍ट में रोहित शर्मा की टीम इंडिया पर शिकंजा कस दिया है. न्‍यूजीलैंड ने इस मुकाबले में 300 से ज्‍यादा की बढ़त हासिल कर ली है. भारत पर अब हार का खतर मंडरा रहा है. दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं. इसी के साथ न्‍यूजीलैंड की कुल बढ़त 301 रन की हो  गई है. इससे पहले न्‍यूजीलैंड के अटैक ने भारत की पहली पारी को 156 रन पर समेटकर पहली पारी में ही 103 रन की बढ़त हासिल कर ली थी. टॉमत ब्‍लंडेल 30 रन और ग्लेन फिलिप्‍स 9 रन पर नॉट आउट हैं. 

पुणे टेस्‍ट में भारतीय टीम अपने ही जाल में फंस गई. पुणे की पिच स्पिनर फ्रेंडली बनाई थी, जहां वाशिंगटन सुंदर ने सात विकेट लेकर न्‍यूजीलैंड की पहली पारी को 259 रन पर समेट दिया था, मगर फिर इसके बाद न्‍यूजीलैंड के वार किया. मिचेल सेंटनर ने तबाही मचाई. उन्‍होंने भी सात विकेट  लेकर भारतीय धुरंधरों  को जल्‍दी पवेलियन भेज दिया.

फ्लॉप हुए भारतीय स्‍टार

सेंटनर के अटैक के सामने तो भारतीय सुपरस्टार ने भी अपने घुटने टेक दिए. रोहित शर्मा बीते दिन ही अपना विकेट गंवा बैठे थे. यशस्‍वी जायसवाल और शुभमन गिल ने दूसरे दिन की शुरुआत भारत की पारी को 16 रन पर एक विकेट से आगे बढ़ाते हुए की. दोनों के बीच 49 रन की पार्टनरशिप हुई. सेंटनर ने गिल को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके इस साझेदारी को तोड़ दिया. गिल और जायसवाल दोनों ने 30-30  रन बनाए.  इसके बाद तो भारत की पारी बिखर गई. विराट कोहली भी एक रन बनाकर आउट हो गए. ऋषभ पंत ने 18, सरफराज खान ने 11 और रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्‍यादा 38 रन बनाए. 

टॉम लाथम की शानदार पारी

न्‍यूजीलैंड की दूसरी पारी की बात करें तो कप्‍तान टॉम लाथम ने 89 रन ठोककर भारत के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. लाथम के रूप में कीवी टीम को दिन का आखिरी झटका लगा. उनके अलावा डेवॉन कॉनवे ने 17 रन, विल यंग ने 23 रन, रचिन रवींद्र ने 9 रन और डेरेल मिचेल ने 18 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर ने दूसरी पारी में भी चार विकेट ले लिए हैं. वहीं एक सफलता आर अश्विन को मिली. 

 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share