IND vs PAK : भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, इस दिन होगा 'महामुकाबला'

क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan, T20 Match) के बीच महामुकाबला देखने के लिए दोनों देशों सहित दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी हमेशा व्याकुल रहते हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan, T20 Match) के बीच महामुकाबला देखने के लिए दोनों देशों सहित दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी हमेशा व्याकुल रहते हैं. इसी बीच भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. महिला टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 31 जुलाई को हाईवोल्टेज मुकाबला होना है और इसके लिए दोनों टीमों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. 


कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में होगा मुकाबला 

दरअसल, भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच ये मुकाबला भारत और पाकिस्तान में नहीं बल्कि अंग्रेजों सरजमीं में अगले माह इंग्लैंड के बर्मिघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान की महिला टीम इंग्लैंड की परिस्थितियों में सामंजस्य बिठाने के लिए 16 से 24 जुलाई तक बेलफ़ास्ट में टी20 वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. जबकि इसके बाद 29 जुलाई से 3 अगस्त तक कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 खेले जाएंगे. जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 मैच 31 जुलाई को खेला जाएगा.


भारत की महिला टीम इंडिया का कार्यक्रम 

महिला टीम इंडिया की बात करें तो वह अपना पहला मैच 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. जबकि इसके बाद दूसरे मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी और ये मैच एजबेस्टन में खेला जाएगा. इसके बाद भारत का तीसरा मुकाबला बारबाडोस की महिला टीम के खिलाफ 3 अगस्त को एजबेस्टन के खिलाफ खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का गोल्ड मेडल मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा.  


पाकिस्तान की ऐसी है टीम 

वहीं पाकिस्तान टीम की बात करें तो इसी साल न्यूजीलैंड में खेले जाने वाले आईसीस महिला वनडे विश्व कप में कप्तानी करने वाली बिस्माह मारूफ को ही कप्तान चुना गया है. कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए पाकिस्तान की महिला टीम इस प्रकार है :- बिस्माह मारूफ (कप्तान), एमेन अनवर, आलिया रियाज, अनम अमीन, आयशा नसीम, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा (विकेटकीपर), इरम जावेद, कायनात इम्तियाज, मुनीबा अली सिद्दीकी (विकेटकीपर), निदा डार, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल और तुबा हसन.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share