IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच कब और कहां होगा महामुकाबला, कैसे देखें Live Telecast और Online Streaming

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान में महामुकबला जल्द ही होने वाला है और जानिए की कब और कहां ये धमाकेदार मैच किस टूर्नामेंट में खेला जाएगा.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

भारत-पाकिस्तान मैच के बीच अपने देश के झंडे के साथ फैंस (फोटो - सोशल मीडिया एक्स)

भारत-पाकिस्तान मैच के बीच अपने देश के झंडे के साथ फैंस (फोटो - सोशल मीडिया एक्स)

Story Highlights:

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

IND vs PAK : महिला एशिया कप 2024 में भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान टीम

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान में महामुकाबले का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था. जिसके बाद अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया एशिया कप 2024 में पाकिस्तान की महिला टीम का सामना करने को तैयार है. ऐसे में जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच ये कड़ा मुकाबला कब और कहां (Live Telecast) खेला जाना है. जबकि इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (Online Streaming) किस एप पर होगी.


एशिया कप का कबसे होगा आगाज ?


दरअसल, महिला एशिया कप 2024 का आगाज 19 जुलाई से होना है. जबकि इसका फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा. इसकी मेजबानी श्रीलंका के पास है. महिला टीम इंडिया अभी तक सबसे अधिक सात बार इस खिताब को जीत चुकी है. टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट को हरमनप्रीत कौर की टीम अब आठवीं बार अपने नाम करना चाहेगी.

 

एक ही ग्रुप में भारत और पाकिस्तान 


महिला एशिया कप 2024 में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं. जिनको चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है और कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे. महिला टीम इंडिया के साथ ग्रुप-ए में नेपाल, पाकिस्तान और यूएई की टीम को रखा गया है. जबकि ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मलेशिया की टीम शामिल हैं. इस तरह भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने के चलते दोनों टीमों के बीच जोरदार मैच होने वाला है.


भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच कब खेला जाएगा ?
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच 19 जुलाई को खेला जाएगा.


भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच कहां खेला जाएगा ?
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच श्रीलंका के दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

 

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच कितने बजे शुरू होगा ?
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच शाम 7:00 बजे शुरू होगा.

 

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा ?
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)  के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.


भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग किस एप पर होगी ?
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार एप पर होगी.  

 

भारत ग्रुप स्टेज के मुकाबले :- 
19 जुलाई (शुक्रवार): भारत बनाम पाकिस्तान, दांबुला 
21 जुलाई (रविवार): भारत बनाम यूएई, दांबुला 
23 जुलाई (मंगलवार): भारत बनाम नेपाल, दांबुला 
 

महिला एशिया कप 2024 के लिए भारतीय टीम :-  हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेट कीपर), उमा छेत्री (विकेट कीपर ), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजाना सजीवन.

 

ये भी पढ़ें :- 

क्या पाकिस्तान की वजह से IPL 2025 में नहीं खेलेंगे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी? इन 8 मैचों ने बिगाड़ा खेल, जानें पूरा मामला

मोहम्मद शमी ने 8 महीने बाद नेट्स में फेंकी गेंद, सटीक सीम का अभी भी जवाब नहीं, पोस्ट में शेयर की बल्लेबाजों को आउट करने वाली VIDEO

गौतम गंभीर ने KKR को भावुक कर देने वाले वीडियो के साथ कहा अलविदा, ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पुरानी यादों को ताजा कर बोले- मैं रोता हूं..

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share