भारतीय क्रिकेट इतिहास में देश के क्रिकेटर्स ने कई कीर्तिमान बनाए हैं. कुछ को कई क्रिकेटर्स ने बेहतर किया है तो कई रिकॉर्ड अब भी पहले की तरह कायम हैं. इसी कड़ी में जब हम ग्रेट सचिन तेंदुलकर की बात करते हैं तो अक्सर शुरुआत यहीं से करते हैं कि उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ही अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज कर दिया था. लेकिन हम जिस भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं उसने अपना डेब्यू सिर्फ 12 साल की उम्र में ही कर दिया, इतना ही नहीं अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया.
ADVERTISEMENT
दूसरी पारी में भी दूसरा सर्वाधिक स्कोर बनाया
दरअसल, हम बात कर रहे हैं अलीमुद्दीन की जिन्होंने महज 12 साल 73 दिन की उम्र में अपने डेब्यू में अपना सिक्का जमा दिया. उन्होंने साल 1943 में आज यानी 26 फरवरी के ही दिन (On this day) रणजी ट्रॉफी में राजपूताना के लिए डेब्यू किया था. रणजी ट्रॉफी के ये सेमीफाइनल मुकाबला राजपूताना और बड़ौदा के बीच बड़ौदा में 26 फरवरी से 1 मार्च के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में राजपूताना की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.2 ओवर में सिर्फ 54 रनों के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई. इसमें टीम के लिए सबसे ज्यादा रन डेब्यू कर रहे अलीमुद्दीन ने बनाए. तीसरे नंबर पर उनके बल्ले से 13 रन निकले जो टीम का सर्वाधिक स्कोर रहा. जवाब में बड़ौदा ने पहली पारी में 543 रनों का स्कोर खड़ा किया और फिर राजपूताना की दूसरी पारी 133 रनों पर समेटकर पारी और 356 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की. अलीमुद्दीन ने दूसरी पारी में टीम के लिए दूसरा सर्वाधिक स्कोर बनाते हुए 27 रनों की पारी खेली.
अजमेर में जन्म, पाकिस्तान के लिए 25 टेस्ट
जहां तक अलीमुद्दीन की बात है तो उनका जन्म अजमेर में 15 दिसंबर 1930 को हुआ था. रणजी में उनका डेब्यू मैच ही उनका आखिरी मैच साबित हुआ. यहां टॉप स्कोरर बनने के साथ ही ये भी तय हो गया कि अब वो दोबारा रणजी मैच नहीं खेल पाएंगे. 1947 में बंटवारे के बाद उनका परिवार कराची में जाकर रहने लगा. इसके बाद साल 1954 में पाकिस्तानी टीम में उनका चयन हुआ और पाकिस्तान के लिए उन्होंने 25 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने 10 से 15 जून तक चले लॉर्डस टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया. 25 टेस्ट में उन्होंने 25.37 की औसत से 1091 रन बनाए. टेस्ट में उनके नाम 2 शतक और 7 फिफ्टी हैं. पाकिस्तान के लिए उनका आखिरी टेस्ट भी इंग्लैंड के खिलाफ ही रहा जो साल 1962 में 26 से 31 जुलाई के बीच खेला गया. 12 जुलाई 2012 को अलीमुद्दीन का 81 साल की उम्र में निधन हो गया.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT