भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ठीक बाद इस देश का करेगा दौरा, खेलेगा 5 T20I मुकाबले

भारतीय क्रिकेट टीम जून में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के बाद जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी. यहां पर उसे पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है.

Profile

Shakti Shekhawat

भारत और जिम्बाब्वे जुलाई 2024 में पांच टी20 की सीरीज खेलेंगे.

भारत और जिम्बाब्वे जुलाई 2024 में पांच टी20 की सीरीज खेलेंगे.

Highlights:

भारतीय क्रिकेट टीम के जिम्बाब्वे दौरे का ऐलान हुआ है.

भारत 2022 के बाद पहली बार जिम्बाब्वे में खेलने जाएगा

भारतीय क्रिकेट टीम जून में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ठीक बाद जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी. यह दौरा जुलाई में होना है. 6 से 14 जुलाई के बीच भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. जिम्बाब्वे क्रिकेट और बीसीसीआई ने यह जानकारी दी है. टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 29 जून को खेले जाएगा. इसके सात दिन बाद भारत और जिम्बाब्वे की सीरीज शुरू हो जाएगी. सीरीज का तीसरा मुकाबला जिम्बाब्वे के समयानुसार रात में खेला जाएगा जबकि बाकी के चार मुकाबले दिन में रहेंगे. पहली बार दोनों देशों के बीच पांच मैच की टी202 सीरीज हो रही है.

 

भारत 2 साल बाद करेगा जिम्बाब्बे दौरा

 

भारतीय टीम दो साल बाद जिम्बाब्वे दौरे पर जा रही है. उसने 2022 में यहां का दौरा किया था. तब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. इसमें भारत 3-0 से जीता था. इससे पहले 2016 में भारतीय टीम जिम्बाब्वे गई थी. तब तीन वनडे और इतने ही टी20 खेले गए थे. दोनों सीरीज में भारत जीता था. हालांकि टी20 सीरीज में एक मुकाबला मेजबान टीम के नाम रहा था. जिम्बाब्वे ने 2002 के बाद से भारत का दौरा नहीं किया है. इसके बाद से केवल भारत ही इस अफ्रीकी देश का दौरा कर रहा है.

 

भारत-जिम्बाब्वे टी20 सीरीज 2024 का शेड्यूल

मैचतारीखजगह
पहला6 जुलाईहरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
दूसरा7 जुलाईहरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
तीसरा10 जुलाईहरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
चौथा13 जुलाईहरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
पांचवा14 जुलाईहरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

 

जिम्बाब्वे-बीसीसीआई ने क्या कहा


जिम्बाब्वे क्रिकेट ने बयान जारी कर बताया, 'बीसीसीआई के साथ कारगर बातचीत के बाद इस दौरे की पुष्टि हुई है. हमारा प्राथमिक मकसद दो क्रिकेट बोर्ड के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और इन्हें बढ़ावा देना है. जिम्बाब्वे क्रिकेट के चेयरमैन तवेंग्वा मुकुहलानी ने कहा, हम जुलाई में टी20 सीरीज के लिए भारत की मेजबानी को लेकर उत्साहित हैं. यह इस साल इंटरनेशनल स्तर पर हमारा सबसे बड़ा आकर्षण रहेगा.'

 

बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने कहा, 'भारतीय बोर्ड ने वैश्विक क्रिकेट समुदाय में योगदान में हमेशा अहम भूमिका निभाई है. हम जानते हैं कि यह जिम्बाब्वे और जिम्बाब्वे क्रिकेट के उठ खड़े होने का समय है और उन्हें हमारे सपोर्ट की जरूरत है.'

 

ये भी पढ़ें

AUS vs WI : ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जमीन पर रचा अजब इतिहास, सबसे छोटे वनडे मैच की सिर्फ 41 गेंदों में वेस्टइंडीज को धोकर रख दिया, 3-0 से जीती सीरीज

AUS vs WI: बीच मैदान आपस में भिड़े वेस्‍टइंडीज के दो बल्‍लेबाज, एक-दूसरे को सुनाई खूब खरी खोटी, ऑस्‍ट्रेलिया के सामने बनाया खुद का तमाशा, Video

बड़ी खबर : विराट कोहली नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट? रोहित शर्मा ने चीफ सेलेक्टर से आखिर क्या बात की!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share