Rohit Sharma, Ind vs Eng: रोहित शर्मा का धर्मशाला में गरजा बल्‍ला, ठोकी टेस्‍ट करियर की 12वीं सेंचुरी

Rohit Sharma, Ind vs Eng: धर्मशाला टेस्‍ट में रोहित शर्मा ने इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शतक ठोक दिया है. ये उनके टेस्‍ट करियर की 12वीं सेंचुरी है.

Profile

किरण सिंह

रोहित शर्मा ने धर्मशाला टेस्‍ट में ठोका शतक

रोहित शर्मा ने धर्मशाला टेस्‍ट में ठोका शतक

Highlights:

Rohit sharma: रोहित शर्मा ने धर्मशाला टेस्‍ट में ठोका शतक

Ind vs Eng: रोहित के बल्‍ले से सीरीज में निकली दूसरी सेंचुरी

Rohit Sharma, Ind vs Eng: भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का धर्मशाला में बल्ला गरजा और उन्‍होंने इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सीरीज के पांचवें टेस्‍ट में शतक ठोक दिया है. ये उनके टेस्‍ट करियर का 12वां शतक और इस सीरीज का दूसरा शतक है. भारतीय कप्‍तान ने इससे पहले राजकोट टेस्‍ट में सेंचुरी लगाई थी. उन्‍होंने टॉम हर्टली के 58वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर अपने 100 रन पूरे किए. उन्‍होंने 154 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्‍के लगाकर शतक पूरा किया.

 

रोहित के शतक के तुरंत बाद शुभमन गिल ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Shubman Gill) की सेंचुरी के दम पर भारत ने धर्मशाला टेस्‍ट में बढ़त हासिल कर ली है. दोनों के बीच बड़ी पार्टनरशिप हुई. इंग्‍लैंड को पहले दिन के तीसरे सेशन में 218 रन पर समेटने के बाद भारत ने दमदार शुरुआत की. 

 

160 रन की अटूट पार्टनरशिप

रोहित ने यशस्‍वी जायसवाल के साथ 104 रन की पार्टनरशिप की. जायसवाल के 57 रन पर आउट होने के बाद कप्‍तान ने गिल के साथ बड़ी पार्टनरशिप करके लंच तक भारत के स्‍कोर को एक‍ विकेट पर 264 रन तक पहुंचा दिया. दोनों के बीच 160 रन की अटूट पार्टनरशिप हो गई है. रोहित अपने पुराने अंदाज में भी लौट आए हैं. 

 

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में रोहित की 9वीं सेंचुरी

पिछले तीन मैचों में कप्‍तान की ये दूसरी सेंचुरी हैं. जबकि उससे पहले वो खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. उनके फॉर्म को लेकर आलोचना तक होने लगी थी. वो अपने स्‍कोर को बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे थे, मगर तीन मैचों में ही दो शतक ठोककर उन्‍होंने सभी की बोलती बंद करा दी. वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा की ये 9वीं सेंचुरी है

 ये भी पढ़ें:

Lok Sabha elections 2024: मोहम्‍मद शमी राजनीति के मैदान पर डेब्‍यू को तैयार! BJP की टिकट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

NZ vs AUS: टेस्‍ट क्रिकेट के ऐतिहासिक 18 घंटे, आर अश्विन-जॉनी बेयरस्‍टो के बाद विलियमसन-साउदी का 'स्‍पेशल सैकड़ा'

'बेन स्‍टोक्‍स के कारण इंग्‍लैंड की बर्बादी शुरू', BCCI प्रेसीडेंट का इंग्लिश कप्‍तान पर बड़ा बयान, रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share