बड़ी खबर: मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटर की मौत, साथी प्‍लेयर्स की अवेयरनेस से बच सकती थी जान

धनेश माधवन मैदान पर पोजीशन लेते वक्‍त अचानक गिर गए. शुरुआत में साथी प्‍लेयर्स को लगा कि चक्‍कर आने की वजह से वो गिर गए. इतना ही नहीं उन्‍हें सीपीआर के बारे में भी जानकारी नहीं थी

Profile

किरण सिंह

 पोजीशन लेते वक्‍त धनेश माधवन अचानक गिरे गए थे

पोजीशन लेते वक्‍त धनेश माधवन अचानक गिरे गए थे

Highlights:

ओमान में एक मैच के दौरान हादसा

भारतीय क्रिकेटर की मौत

पोजीशन लेते वक्‍त अचानक गिरे गए थे

भारतीय क्रिकेटर की मैच के दौरान मौत हो गई है. साथी प्लेयर्स  की अवेयरनेस से शायद 38 साल के भारतीय क्रिकेटर धनेश माधवन (Dhanesh Madhavan) की जान बच सकती थी, मगर जागरुकता की कमी की वजह से माधवन ने दम तोड़ दिया. बीते दिनों माधवन ओमान के मिस्‍फाह मैदान पर साल फाइटर्स टीम की तरफ से खेल रहे थे. तभी वो गिरे गए और हॉस्पिटल ले जाने पर उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया. उनकी पत्‍नी और तीन साल का बेटा भारत में रहते हैं. 

 

टीम के कप्‍तान श्रीजेश ने इस दर्दनाक घटना के बारे में बताया कि माधवन खिलाड़ी थे और वो उनकी टीम में एक्टिव ऑलराउंडर थे. वो पिछले कई सालों से शुक्रवार को उनकी  टीम की  तरफ से खेल रहे थे.  वो लोग टेनिस बॉल से 16 ओवर का मैच खेलते थे. 

 

पोजीशन लेते वक्‍त गिरे

माधवन मैदान पर जब अपनी पोजीशन ले रहे थे, तब वो अचानक गिर गए. शुरुआत में उनकी टीम के बाकी प्‍लेयर्स को लगा कि चक्‍कर आने की वजह से माधवन गिर गए. कप्‍तान ने बताया कि माधवन को तुरंत पास के हॉस्पिटल ले जाया गया, मगर बदकिस्‍मती से वो बंद था, जिसके बाद उन्हें घुबरा के बड़े अस्‍पताल ले जाया गया,  जहां डॉक्‍टर्स ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया.

 

सीपीआर की नहीं थी जानकारी

श्रीजेश से जब माधवन को सीपीआर देने के बारे में पूछा गया तो कप्‍तान ने कहा कि उन्‍हें इस बारे में ज्‍यादा पता नहीं था. वो उन्‍हें ये सोचकर तुरंत हॉस्पिटल ले गए कि चक्‍कर की वजह वो गिर गए. उन्‍होंने कहा कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि वह नियमित वीकली लीग मैचों के दौरान फिट दिख रहे थे. 

 

ये भी पढ़ें-

WI vs ENG: 4,6,6,6...आखिरी ओवर में 24 रन ठोक हैरी ब्रूक ने वेस्टइंडीज के जबड़े से छीनी जीत, 5 गेंद में खेल पलट 7 विकेट से अंग्रेजों को दिलाई जीत

IND vs SA: पहले वनडे में क्या केएल राहुल संजू सैमसन को देंगे मौका? जानें किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

IND vs SA: रिंकू सिंह को क्‍या साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में मिलेगा डेब्‍यू का मौका! कप्‍तान केएल राहुल ने दिया बड़ा अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share