IPL 2025 Retention Policy : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन से पहले सभी फैंस और फ्रेंचाइजी बीसीसीआई की नई रिटेंशन पॉलिसी का इंतजार कर रहे हैं. पहले माना जा रहा था कि रिटेंशन से जुड़े नियम का ऐलान अगस्त माह तक किया जा सकता है. लेकिन बाद में मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ इसके सितंबर माह तक टाल दिया गया. अब बड़ी अपडेट सामने आई है कि बीसीसीआई आगामी 10 से 14 दिनों में रिटेंशन पॉलिसी का नियम लागू कर सकती है.
ADVERTISEMENT
इस महीने के अंत तक आएगा रिटेंशन नियम
दरअसल, बीसीसीआई की एजीएम मीटिंग इस महीने की 29 तारीख को होनी है. जिसमें रिटेंशन पॉलिसी को लेकर फैसला तो नहीं शामिल है लेकिन इसके इर्द गिर्द चर्चा हो सकती है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक़ इस मीटिंग से पहले या फिर इसके बाद रिटेंशन को लेकर अब बोर्ड जल्द ही फैसला ले सकता है.
15 नवंबर तक आ सकती है खिलाड़ियों की लिस्ट
आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी के मालिक भी रिटेंशन पॉलिसी का इंतजार कर रहे हैं. जिससे उन्हें पता चलेगा कि आईपीएल 2025 के लिए कितने खिलाड़ियों को रिटेन करना है. इसके लिए बीसीसीआई जब रिटेंशन पॉलिसी लागू करेगी तो सभी टीमों को खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने के लिए 15 नवंबर तक का ही समय मिलेगा और सभी टीमों को अपनी-अपनी लिस्ट इस दिन तक जारी करनी होगी.
धोनी बन सकते हैं अनकैप्ड खिलाड़ी
वहीं इसके अलावा बीसीसीआई अब आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन इस साल दिसंबर माह में आयोजित करेगा. जबकि राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का भी इस्तेमाल किया जाएगा. जिसे बीसीसीआई साल 2014 में लेकर आई थी और बाद में इसे हटा दिया गया था. इसके अलावा अगर किसी खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लिए हुए पांच साल हो चुके हैं तो उसे अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है. जिससे चेन्नई सुपर किंग्स को फायदा होगा और महेंद्र सिंह धोनी अनकैप्ड खिलाड़ी के तौरपर खेलते नजर आ सकते हैं. धोनी के अनकैप्ड खिलाड़ी बनने से चेन्नई के पर्स की कीमत बढ़ जाएगी और वह जमकर खिलाड़ियों को खरीद सकेगी.
ये भी पढ़ें :-
श्रेयस अय्यर ने काला चश्मा पहन खेली सात गेंदे, फिर 0 पर हुए आउट तो उड़ी कप्तान की जमकर खिल्ली