Ishan Kishan update: इशान किशन पर आई बड़ी अपडेट, परिवार समेत दो कमरे के किराए के फ्लैट में रहने पर क्‍यों हुए मजबूर? जानिए वजह

Ishan Kishan update: भारतीय विकेटकीपर-बल्‍लेबाज इशान किशन ने वडोदरा में किराए का फ्लैट लिया है, जहां वो अपने परिवार और दो साल के भतीजे के साथ रह रहे हैं. 

Profile

किरण सिंह

इशान किशन अपने भतीजे के साथ समय बिता रहे हैं (फाइल फोटो)

इशान किशन अपने भतीजे के साथ समय बिता रहे हैं (फाइल फोटो)

Highlights:

Ishan Kishan: इशान किशन ने मानसिक थकान के कारण साउथ अफ्रीका दौरा बीच में छोड़ दिया

Ishan Kishan update: इशान वडोदरा में हार्दिक पंड्या के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं

Ishan Kishan update: इशान किशन (Ishan Kishan) इस समय क्रिकेट से दूर हैं, मगर अब वो मैदान पर वापसी की तैयारी कर रहे हैं. मानसिक थकान के कारण उन्‍होंने साउथ अफ्रीका दौरा बीच में ही छोड़ दिया था. हालांकि इस वजह से उनकी खूब आलोचना भी हो रही है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक डोमेस्टिक क्रिकेट न खेलने के कारण बीसीसीआई भी उनसे नाराज हैं, मगर अब इशान को लेकर बड़ी अपडेट आई है. अब उनकी नजर दो महीने के बाद प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी  करने पर है. पिछले छह सप्‍ताह से वो मुंबई इंडियंस के कप्‍तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के साथ वडोदरा में ट्रेनिंग कर रहे हैं.

 

अफगानिस्‍तान और फिर इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज में उनका चयन न होने पर काफी सवाल भी खड़े हुए थे, मगर उनके करीबियों का मानना है कि ब्रेक के कारण उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला और इससे उन्हें लगातार यात्रा और आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप के फाइनल में मिली दिल तोड़ने वाली हार के कारण होने वाली मानसिक थकान से उबरने में मदद मिली. इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इशान वडोदरा में दो कमरे के किराए के फ्लैट में रह रहे हैं, जहां उनके साथ उनकी मदद और सपोर्ट के लिए माता पिता और दो साल का भतीजा भी है.

 

परिवार के साथ इशान किशन 

रिपोर्ट के अनुसार एक सोर्स का कहना है कि ब्रेक से इशान को फायदा हुआ. उन्‍होंने वडोदरा में किराए पर एक फ्लैट लिया, जहां उनके बड़े भाई राज को छोड़कर पूरा परिवार उनके साथ रह रहा है. उनके बड़े भाई राज लखनऊ में सर्जन हैं. मुश्किल समय में उनका परिवार उनका समर्थन कर रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू के बाद से ही वो लगातार यात्रा कर रहे हैं. उन्‍हें हमेशा ही अपनी मां के हाथ का बना खाना ना खा पाने का मलाल रहता था. अब वो दिन में तीन बार मां के हाथ का बना खाना खा रहे हैं. वो अपने भतीजे विराज के साथ समय बिता रहे हैं, जिससे वो काफी रिलेक्‍स होते हैं. वो परिवार के साथ को एंजॉय कर रहे हैं.

 

वर्ल्‍ड कप फाइनल में मिली हार से टूटे गए थे

सोर्स का कहना है कि इशान ने कभी भी इसे लेकर शिकायत नहीं की, मगर अहमदाबाद में वर्ल्‍ड कप फाइनल में मिली हार से करोड़ो भारतीयों की तरह वो भी टूट गए थे. वो तुरंत ब्रेक चाहते थे, मगर मैनेजमेंट ने उन्‍हें खेलने के लिए कहा और वो बिना कोई सवाल पूछे तैयार हो गए. उन्‍होंने अपने शरीर और दिमाग को पूरी तरह से पुश करने की कोशिश की, मगर मानसिक थकान उन पर हावी हो गया और तब जाकर उन्‍होंने ब्रेक की रिक्‍वेस्‍ट की थी. इशान ने भारत के लिए पिछला मैच 28 नवंबर को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहाटी में टी20 मैच खेला था, जिसमें वो जीरो पर आउट हो गए थे. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में उन्‍होंने 3 मैच खेले, जिसमें शुरुआती दो मैचों में इशान ने फिफ्टी लगाई, जबकि तीसरे मैच में वो खाता तक नहीं खोल पाए थे.

 

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG: मोहम्मद सिराज के शिकारी खेल के बाद यशस्वी जायसवाल दहाड़े, राजकोट में भारत के आगे इंग्लैंड के बैजबॉल की खुली पोल

टीम इंडिया को तबाह करने वाला खतरनाक खिलाड़ी T20 World Cup 2024 से बाहर, साल भर नहीं खेल पायेगा क्रिकेट!
चेतेश्वर पुजारा ने छठे नंबर पर उतर T20 स्टाइल में ठोका शतक, IND vs ENG में मौका न मिलने पर 103 की स्ट्राइक से उड़ाया 63वां सैकड़ा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share