Jasprit Bumrah : टीम इंडिया के लिए कब मैदान में वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह, सामने आई बड़ी अपडेट

भारत के लिए पिछले काफी समय से चोटिल चलने वाले जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से वापसी कर सकते हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

एशिया कप 2023 (Asia Cup, Jasprit Bumrah) से पहले टीम इंडिया को एक बड़ी खुशखबरी मिली है. भारत के लिए पिछले काफी समय से चोटिल चलने वाले जसप्रीत बुमराह की वापसी पर बड़ी अपडेट सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से वापसी कर सकते हैं. जिसके बाद वह भारत के लिए एशिया कप 2023 में पूरी तरह फॉर्म हासिल करके वापसी करने को तैयार हैं.

 

न्यूज़18 की रिपोर्ट के मुताबिक़ बुमराह इन दिनों राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से वापसी कर सकते हैं. एनसीए में वीवीएस लक्ष्मण, मेडिकल विभाग के प्रमुख नितिन पटेल की देखरेख में बुमराह ट्रेनिंग कर रहे हैं. उनके साथ फिजियोथेरेपिस्ट एस रजनीकांत भी काम में जुटे हुए हैं.

 

न्यूजीलैंड गए थे बुमराह


बुमराह के पीठ में चोट पिछले साल न्यूजीलैंड दौरे पर उभर आई थी. इसके बाद सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान बुमराह ने वापसी की थी. मगर चोट पूरी तरह ठीक नहीं होने से उन्हें फिर से क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ा था. इसके बाद बुमराह अपनी चोट का इलाज कराने के लिए न्यूजीलैंड गए थे. जहां से लौटने के बाद अभी तक वह एनसीए में रिहैब कर रहे हैं. इस दौरान आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी भारत के लिए नहीं खेल सके थे.

 

बुमराह की वापसी से मिलेगी राहत 


अब बुमराह की वापसी अगर आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में होती है तो टीम इंडिया के लिए ये काफी बड़ी राहत होगी. क्योंकि इसके बाद भारत को वनडे फॉर्मेट में एशिया कप 2023 खेलना है. जबकि अक्टूबर माह में टीम इंडिया को अपने घर में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी खेलना है. जिसके लिए बुमराह का टीम में होना बेहद जरूरी है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Moeen Ali : संन्यास से 2 साल बाद की टेस्ट में वापसी, ऑस्ट्रेलिया के सामने कर बैठे बड़ी गलती, ICC ने मोईन अली को दी कड़ी सजा

ODI World Cup Qualifiers 2023: 2 विश्व विजेता समेत 10 टीमें वर्ल्ड कप टिकट के लिए भिड़ेंगी, जानिए क्वालिफायर टूर्नामेंट की पूरी कहानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share