टीम इंडिया के सबसे धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैरमौजूदगी हर फैन को खल रही है. सभी यही चाहते हैं कि बुमराह की टीम इंडिया में जल्द से जल्द वापसी हो जाए. ऐसे में अब इस गेंदबाज ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. बुमराह पीठ की चोट के चलते पिछले कई महीनों से क्रिकेट से दूर हैं. टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल मिस करने के बाद बुमराह ने अब क्रिकेट में वापसी को लेकर बड़ा हिंट दिया है. 29 साल के इस पेसर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है. इसमें उन्होंने जूते की तस्वीर डाली है और कैप्शन में लिखा है कि, हेलो दोस्त, हमारी एक बार फिर मुलाकात हुई.
ADVERTISEMENT
अप्रैल में हुई थी बुमराह की सर्जरी
अप्रैल में बुमराह की लोअर बैक की सर्जरी हुई थी. बुमराह की सर्जरी न्यूजीलैंड में हुई थी. बुमराह बेहद ज्यादा दर्द में थे. इसलिए उनकी सर्जरी कराई गई थी. ये सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई थी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रबंधकों ने बुमराह की पीठ की तकलीफ के इलाज के लिए कीवी सर्जन को चुना था.
बता दें कि, पीठ दर्द के कारण जसप्रीत बुमराह पिछले पांच महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं. उन्होंने पिछले साल 25 सितंबर 2022 को हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम मुकाबला खेलने उतरे थे. इसके बाद से वे क्रिकेट से दूर हैं. चोट से रिकर्व करने के बाद उनको कई बार प्रैक्टिस करते हुए देखा गया, लेकिन वे पीठ की तकलीफ के कारण मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए. इस बीच, उनको कई बार टीम में भी शामिल किया गया था. लेकिन अंतिम समय में ठीक नहीं होने के कारण टीम से हट जाते थे.
बता दें कि बुमराह की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस की टीम में जोफ्रा आर्चर को शामिल किया गया था. लेकिन आर्चर कुछ खास नहीं कर पाए और कुछ मैचों के बाद वो चोटिल हो गए. इसके बाद अंत में उन्हें वापस अपने देश लौटना पड़ा. हालांकि बाद में उनकी जगह पर क्रिस जॉर्डन को टीम में शामिल किया गया. लेकिन वो भी काफी महंगे साबित हुए और हर मैच में बल्लेबाजों ने उनकी खूब पिटाई की. लेकिन इन सबके बावजूद रोहित एंड कंपनी प्लेऑफ्स और क्वालीफायर में पहुंचने में कामयाब रही. टीम को अंत में गुजरात टाइटंस ने हराकर फाइनल में एंट्री ले ली.
ये भी पढ़ें:
लंदन के स्ट्रिप क्लब में पहुंचे केएल राहुल तो फैंस ने किया जमकर ट्रोल, पत्नी अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर दिया करारा जवाब
धोनी ने कैसे जीता था साल 2010 का IPL फाइनल, CSK के पूर्व बल्लेबाज का खुलासा, कहा- सभी से ये एक चीज कर दी थी साफ
ADVERTISEMENT