टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवा दी है और इसी के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर हो गई. ऐसे में अब भारतीय टीम की नजर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर है, जो अगले महीने से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. हालांकि टीम इंडिया अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है. इस अहम टूर्नामेंट से पहले बुमराह को आराम दिया जा सकता है. पीठ की ऐंठन से जूझ रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ भारत की घरेलू सफेद गेंद की सीरीज के अधिकांश मैच से आराम दिए जाने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
बुमराह रविवार को खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेट लेकर भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे.वो पीठ की ऐंठन के कारण सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके थे. उन्होंने पांच मैचों की इस सीरीज में 150 से ज्यादा ओवर फेंके. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ये सुनिश्चित करने की कोशिश करेगी कि बुमराह आईसीसी के अहम इवेंट के लिए तैयार रहे. हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक उनकी चोट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. पीटीआई के अनुसार इस मामले से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि बुमराह की पीठ की चोट का ग्रेड (चोट का स्तर) अभी तक पता नहीं चला है.
फिट होने में कितना लग सकता है समय
भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. बुमराह की चोट अगर ग्रेड एक श्रेणी की होती है तो उन्हें खेल में वापसी से पहले कम से कम तीन सप्ताह तक रिहैबिलिटेशन में बिताने होंगे. ग्रेड दो की चोट से उबरने में छह सप्ताह लग सकते हैं , जबकि गंभीर माने जाने वाले ग्रेड तीन के लिए कम से कम तीन महीने की आराम और रिहैबिलिटेशन की जरूरत पड़ सकती है.
रिपोर्ट के अनुसार यह लगभग पहले से तय था कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे, क्योंकि इस साल इस फॉर्मेट का विश्व कप नहीं है. चैम्पियंस ट्रॉफी को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में उनके तीन में से कम दो मैच खेलने का अनुमान था. अब हालांकि उनकी चोट की गंभीरता से पता चलेगा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल पायेंगे या नहीं. टीम इंडिया 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.
ये भी पढ़े-
'लड़ना बंद करो और दिमाग को रीसेट करो', विराट कोहली को उनके सबसे जिगरी दोस्त ने दी सलाह
ADVERTISEMENT