5 बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान का ट्रेड आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड है. रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि, मुंबई इंडियंस हार्दिक पंड्या को 15 करोड़ रुपए में अपनी टीम में फिर से शामिल करेगी. हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम साल 2022 सीजन में चैंपियन बनी थी और फिर साल 2023 में टीम रनरअप रही थी. पंड्या को साल 2022 मेगा नीलामी से पहले गुजरात की टीम ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा था. ऐसे में मुंबई इंडियंस को अब इतनी ही रकम देनी होगी.
ADVERTISEMENT
ग्रीन और आर्चर होंगे रिलीज?
बता दें कि अगर मुंबई इंडियंस को आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी डील करनी है तो टीम को पहले फंड्स इक्ट्ठा करने होंगे. ऐसे में रिपोर्ट के अनुसार फ्रेंचाइज फिलहाल किसी भी खिलाड़ी को कुछ नहीं देना चाहती है. कहा ये भी जा रहा है कि, कैमरन ग्रीन और जोफ्रा आर्चर को टीम रिलीज कर सकती है. मुंबई इंडियंस ने साल 2022 आईपीएल मिनी नीलामी में कैमरन ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. उस दौरान ये खिलाड़ी टूर्नामेंट के इतिहास में मुंबई इंडियंस का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बना था. दूसरी तरफ टीम इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी रिलीज करने की फिराक में है. आर्चर को 8 करोड़ में मुंबई ने आईपीएल 2022 नीलामी में खरीदा था. लेकिन आर्चर चोट से संघर्ष कर रहे हैं और लगातार मैदान से बाहर रह रहे हैं.
बता दें कि चोट के चलते आर्चर ने साल 2022 आईपीएल सीजन को पूरी तरह मिस किया था. उन्होंने आईपीएल 2023 में वापसी की लेकिन चोट के चलते वो एक बार फिर सिर्फ 4 मैच ही खेल पाए और बाद में टूर्नामेंट से बाहर हो गए. अंत में उन्हें क्रिस जॉर्डन ने रिप्लेस किया.
5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन पिछले तीन सीजन से कुछ खास नहीं रहा. साल 2021 में मुंबई 8 टीमों में 5वें स्थान पर, साल 2022 में 10 टीमों में सबसे आखिरी स्थान और आईपीएल 2023 में 10 टीमों में चौथे स्थान पर रही. वहीं दूसरी तरफ रोहित पिछले एक साल से इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट भी नहीं खेले, ऐसे में उनके टी20 करियर को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं और आईपीएल में भी उनकी कप्तानी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.