जोफ्रा आर्चर IPL 2024 से पहले चुपके से पहुंचे भारत, RCB के घर पर डाला डेरा, जानिए वजह

जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2020 के बाद से इस टूर्नामेंट में केवल पांच मैच खेल सके हैं. ये मुकाबले उन्होंने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेले.

Profile

Shakti Shekhawat

जोफ्रा आर्चर 2018 में पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने थे.

जोफ्रा आर्चर 2018 में पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने थे.

Highlights:

जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में हिस्सा नहीं लिया था.

जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की ओर से 5 खेले थे.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2024 में नहीं खेल रहे. वे ऑक्शन से पहले ही टूर्नामेंट से हट गए थे. उन्होंने यह कदम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले खुद को फिट रखने के लिए लिया था. वे लंबे समय से कोहनी की चोट से जूझ रहे थे. ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें आईपीएल से दूर रहने की सलाह दी थी. लेकिन जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2024 से पहले भारत आ गए हैं. वे यहां पर इंग्लिश काउंटी टीमों के साथ आए हैं. इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप की दो बड़ी टीमें ससेक्स और लैंकाशर सीजन के आगाज से पहले ट्रेनिंग के लिए भारत आई हैं. इन दोनों ने बेंगलुरु में डेरा डाला हुआ है.

 

आर्चर ससेक्स काउंटी टीम के साथ हैं और वे 10 दिन तक बेंगलुरु में रहेंगे. इस दौरान ट्रेनिंग के साथ ही वे कुछ प्रेक्टिस मैच भी खेलेंगे. ये मुकाबले कर्नाटक के घरेलू खिलाड़ियों से सजी टीमों के साथ होंगे. इसके तहत सीनियर, अंडर 23 और अंडर 19 टीमों से खिलाड़ी चुने जाएंगे. इसके तहत टी20 और लाल गेंद के मैच खेले जाएंगे. इनमें आर्चर भी खेलते नज़र आ सकते हैं. खेल से लंबे समय तक दूर रहने के बाद उन्होंने साल की शुरुआत में सैकेंड डिवीजन काउंटी मैच खेलकर वापसी की थी. उनका लक्ष्य अभी टी20 वर्ल्ड कप के लिए फिट होना है जो जून में अमेरिका व वेस्ट इंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा.

 

कैसा रहा जोफ्रा आर्चर का आईपीएल करियर

 

आर्चर आईपीएल में आखिरी बार 2023 में खेले थे. तब वे मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे. वे तब चोट से जूझ रहे थे और पांच मैच ही खेल पाए थे. इनमें उन्हें दो ही विकेट मिले थे. वे आईपीएल 2023 के दौरान इलाज के लिए बेल्जियम गए थे. आर्चर 2018 में आईपीएल का हिस्सा बने थे. पहले तीन सीजन वे राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे थे. यहां उन्होंने 35 मैच खेले थे और 46 विकेट लिए थे. वे आईपीएल 2021 का हिस्सा नहीं थे. लेकिन आईपीएल 2022 ऑक्शन में मुंबई ने उन्हें आठ करोड़ रुपये खर्च कर लिया था. लेकिन 2022 के सीजन में नहीं खेल पाए थे.

 

आर्चर का इंटरनेशनल करियर कैसा है

 

28 साल के आर्चर को दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में गिना जाता है. लेकिन हालिया समय की चोटों ने इस खिलाड़ी के करियर पर ब्रेक लगा दिया. 2021 के बाद से वह लगातार खेल ही नहीं पाए हैं. उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 टेस्ट, 21 वनडे और 13 टी20 खेले हैं. इनमें कुल 102 विकेट लिए हैं.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: वे चार टीमें जो आज तक नहीं जीत पाई आईपीएल ट्रॉफी, एक ने तो फाइनल तक नहीं खेला

IPL 2024 से कौन-कौनसे खिलाड़ी हुए बाहर, कौन बना रिप्लेसमेंट और किसका खेलना मुश्किल, यहां देखिए पूरी लिस्ट
IPL से गायब हो गई ये पांच टीमें, एक ने तो जीता था खिताब, जानिए कब और कैसे इनका मिट गया नाम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share