पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव के साथी अंशुमान गायकवाड़ ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं. अंशुमान गायकवाड़ टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हैं. वह भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने का साथ-साथ कोच भी रह चुके हैं. उनकी उम्र 71 साल हो चुकी है. फिलहाल अंशुमन गायकवाड़ का पिछले एक साल से लंदन के किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. कपिल देव ने बीसीसीआई से उनकी मदद करने की गुहार लगाई है. साथ ही वह उनके इलाज के लिए अपना पेंशन देने तक को तैयार हैं.
ADVERTISEMENT
बीसीसीआई से मदद की गुहार
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज अंशुमान गायकवाड़ इन दिनों ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं. फिलहाल उनका इलाज लंदन के किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हैं. पूर्व कप्तान कपिल देव ने अब उनके हालात के बारे में बात करते हुए बीसीसीआई से मदद मांगी है. कपिल देव ने बताया कि टीम के पूर्व साथी दिलीप वेंगसरकर, मदन लाल, रवि शास्त्री, मोहिंदर अमरनाथ, सुनील गावस्कर, संदीप पाटिल और कीर्ति आजाद उनके इलाज के लिए फंड जुटाने की पूरी कोशिश कर रहे. कपिल ने कहा कि उन्हें भरोसा है बीसीसीआई गायकवाड़ को वित्तीय मदद देगा. स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में उन्होंने कहा,
यह बहुत दुखी और निराशाजनक है. मैं दर्द में हूं क्योंकि मैंने आशू के साथ खेला है और मैं उसे इस हालत में नहीं देख सकता. किसी को भी पीड़ित नहीं होना चाहिए. मुझे पता है कि बोर्ड उनका ख्याल करेगा. अब वक़्त कि हम उनके लिए खड़े हों. फैंस को उनकी रिकवरी के लिए दुआ करनी चाहिए. दुर्भाग्य से हमारे पास सिस्टम नहीं है. यह अच्छा है कि आज कल के क्रिकेटर्स अच्छा पैसा कमा रहे हैं. यह भी अच्छा है कि सपोर्ट स्टाफ के मेंबर्स को भी अच्छा पैसा मिल रहा है. हमारे वक़्त में बोर्ड के पास पैसे नहीं थे. अगर परिवार हमें इजाजत दे तो हम अपनी पेंशन दान करके मदद करने के लिए तैयार हैं.
बता दें कि अंशुमान गायकवाड़ का टेस्ट करियर 1975 से 1987 तक चला. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले. इसके बाद वह 1997 से 1999 और फिर साल 2000 में भारतीय टीम के कोच भी बने. उनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें :-
जेम्स एंडरसन ने 21 साल के करियर में क्यों IPL के एक भी सीजन में नहीं लिया हिस्सा, बताई थी ये वजह
ADVERTISEMENT