आईपीएल डेब्यू में धमाका करने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के बैटर अंगकृष रघुवंशी ने सीके नायडू ट्रॉफी अंडर 23 मैच में बल्ले से बवाल काट दिया है. इस बल्लेबाज ने मुंबई के लिए खेलते हुए दोहरा शतक ठोक दिया. रघुवंशी ने 254 गेंदों पर 226 रन की पारी खेली. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 29 चौके और 3 छक्के लगाए. इस दौरान इस बल्लेबाज ने 88.98 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. रघुवंशी के अलावा मुंबई की तरफ से आयुष सचिन ने भी शतक ठोका और 102 रन की पारी खेली. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 14 चौके और 3 छक्के लगाए.
ADVERTISEMENT
इसके अलावा मनन भट्टी ने 59 रन और कप्तान- विकेटकीपर ने 122 गेंदों पर 82 रन बनाए. इसका नतीजा ये रहा कि टीम ने 9 विकेट गंवा कुल 589 रन ठोके. इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक हैदराबाद ने 3 विकेट गंवा 178 रन बना लिए हैं. टीम अभी भी 411 रन पीछे है.
हैदराबाद की बात करें तो टीम के विकेटकीपर ओपनर इशान शर्मा फ्लॉप रहे और सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं अमन राव ने 135 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली. इसके अलावा पारस राज ने 40 रन ठोके. फिलहाल क्रीज पर कप्तान हिमांशु सिंह बल्लेबाजी कर रहे हैं जिन्होंने 43 रन बनाए हैं. वहीं ऋषिकेत सिसोदिया 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
केकेआर ने किया है रिटेन
आईपीएल 2024 में अंगकृष रघुवंशी ने डेब्यू किया था. उस दौरान ये बल्लेबाज केकेआर के साथ था. ऐसे में साल 2025 नीलामी में भी फ्रेंचाइज ने इस बल्लेबाज पर भरोसा जताया है और उन्हें 3 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. पिछले आईपीएल में इस बल्लेबाज ने टॉप ऑर्डर में आक्रामक बैटिंग की थी. रघुवंशी उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में कमाल किया था.
रघुवंशी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए पहले मैच में ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 27 गेंद पर 54 रन ठोके थे. वहीं पूरे सीजन की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 10 मैचों में 163 रन बनाए थे. आने वाले समय में ये युवा बल्लेबाज और खतरनाक साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT