माइकल वॉन को भारतीय दिग्गज से पंगा लेना पड़ गया भारी, सोशल मीडिया पर मिला मुंहतोड़ जवाब

भारत को श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम को 2-0 से हार का मुंह देखना पड़ा. ऐसा 27 साल के बाद हुआ ता जब भारतीय टीम को श्रीलंका के सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा हो

Profile

SportsTak

माइकल वॉन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान

माइकल वॉन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान

Highlights:

माइकल वॉन ने भारतीय टीम पर उठाए सवाल

वसीम जाफर ने बनाया माइकल वॉन का मजाक

टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को 2-0 से हार का मुंह देखना पड़ा. ऐसा 27 साल के बाद हुआ था जब भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा हो. इस हार के बाद टीम इंडिया पर कई सवाल भी खड़े हो गए हैं. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बार फिर इंडियन फैन्स के जख्मों पर नमक छिड़का. लेकिन वसीम जाफर ने माइकल वॉन को उन्हीं की भाषा में सोशल मीडिया पर मुंहतोड़ जवाब दिया.

 

वॉन को करारा जवाब

 

श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में हार के बाद माइकल वॉन ने भारतीय टीम का मजाक बनाने के बारे में सोचा. उन्होंने #आस्क वसीम में पोस्ट करते हुए पूछा कि आखिरी वनडे सीरीज में क्या हुआ था. उन्होंने उम्मीद जताई की सबकुछ ठीक रहा. वॉन ने लिखा,

 

हे वसीम! श्रीलंका में हाल में हुई वनडे सीरीज का रिजल्ट क्या था? मैं कहीं बाहर था, देख नहीं पाया... उम्मीद करता हूं कि सब अच्छा होगा

 

इस पर भारतीय दिग्गज वसीम जाफर ने बिना देरी किए मुंहतोड़ जवाब में लिखा. उन्होंने वॉन के पोस्ट पर रिप्लाई दिया,

 

मैं आपके लिए इसको एशेज टर्म में एक्सप्लेन करता हूं माइकल. भारत ने इस सीरीज में उतने मैच जीते, जितने इंग्लैंड ने पिछले 12 सालों में ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट मैच जीते हैं.

 

 

बता दें कि साल 2011 के बाद से इंग्लैंड कभी भी ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है. वसीम अकरम ने इसी बात का जिक्र करते हुए वॉन को उनके सवाल का जवाब दिया. साल 2011 में इंग्लैंड ने सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 83 रनों के बड़े अंतर से हराया था. इसके बाद से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 15 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 15 मैचों में से दो मैच ड्रॉ रहे हैं, इनके अलावा बाकी सभी मुकाबलों में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा है. 

 

ये भी पढ़ें

Paris Olympic: गोल्ड जीतने की खुशी में कोच को आया कार्डियक अरेस्ट, भारतीय मूल के डॉक्टर ने बचाई जान, चेलों ने 5 स्वर्ण पदक जीत रच दिया इतिहास
Paris Olympic 2024 में भारत का अभियान 6 मेडल के साथ समाप्त, जानिए किस खिलाड़ी ने कौनसे इवेंट में जीता पदक

राहुल द्रविड़ ने खोले टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ियों के राज, कोचिंग से हटने के बाद बोले- वे सुपरस्टार्स हैं और उनमें ईगो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share