SMAT: मोहम्मद शमी की युवा बल्लेबाज ने खूब की पिटाई तो 4 विकेट लेकर चमके चहल, अब्दुल समद ने 29 गेंदों पर गेंदबाजों का बनाया खिलौना

SMAT: तिलक वर्मा और श्रेयस अय्यर ने शतक ठोका जबकि अब्दुल समद ने जम्मू कश्मीर के लिए 29 गेंदों पर 74 रन ठोके. इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान चहल, मैच में विकेट मिस होने पर शमी का रिएक्शन

Story Highlights:

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी महंगे साबित हुए और 4 ओवरों में 46 रन लुटाए

Tilak- Iyer: तिलक वर्मा ने हैदराबाद के लिए शतक ठोका. वहीं श्रेयस अय्यर ने महाराष्ट्र के लिए शतक बनाया

Abdul Samad: जम्मू कश्मीर के लिए खेलते हुए अब्दुल समद ने 29 गेंदों पर 74 रन ठोके

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है जहां टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. जबकि दूसरी तरफ भारत में डोमेस्टिक टूर्नामेंट खेला जा रहा है. ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इसका हिस्सा हैं. इस बीच रणजी में बंगाल के लिए कमाल करने वाले मोहम्मद शमी की इस टूर्नामेंट में खूब पिटाई हुई और उन्होंने 4 ओवरों में कुल 46 रन दिए . दूसरी ओर स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए और सिर्फ 9 रन दिए. 

चहल की बदौलत टीम को मिली जीत

युजवेंद्र चहल हरियाणा की तरफ से खेल रहे थे और मणिपुर के खिलाफ टीम का मुकाबला था. ऐसे में इस गेंदबाज ने अकेले दम पर 4 विकेट लेकर टीम को जीत दिला दी. मणिपुर की पूरी टीम 86 रन पर ढेर हो गई और हरियाणा ने अंत में मुकाबला जीत लिया. राहुल तेवतिया ने भी चहल की टीम से खेलते हुए कमाल किया और 16 गेंदों पर 43 रन बनाए. 

अब्दुल समद का बवाल

जम्मू कश्मीर और झारखंड मुकाबले की बात करें तो इस मैच में अब्दुल समद की पारी ने हरियाणा को 25 रन से जीत दिला दी.  जम्मू कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी की और 4 विकेट गंवा कुल 224 रन ठोके. जम्मू की तरफ से अब्दुल ने 29 गेंदों पर 74 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 7 छक्के और 5 चौके लगाए. झारखंड की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट गंवा सिर्फ 199 रन ही बनाए. अंत में जम्मू की टीम 25 रन से जीत गई. 

तिलक- अय्यर भी छाए

श्रेयस अय्यर ने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए कमाल की बल्लेबाजी की और तूफानी शतक ठोका. इस बल्लेबाज ने गोवा के खिलाफ 57 गेंदों पर कुल 130 रन बनाए. इसके अलावा तिलक वर्मा ने हैदराबाद के लिए खेलते हुए मेघालय के खिलाफ 67 गेंदों पर 151 रन ठोके. आईपीएल मेगा नीलामी को देखते हुए दोनों की पारी बेहद अहम है. अय्यर को केकेआर ने रिलीज कर दिया है. वहीं तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया है.

ये भी पढ़ें: 

Hardik Pandya: BGT के बीच हार्दिक पंड्या ने बल्ले से उड़ाया तूफान, 35 गेंदों पर ठोके 74 रन, 5 छक्के लगा टीम को दिलाई धमाकेदार जीत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share