क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज, 52 की उम्र टेस्ट खेलने वाले के नाम है रिकॉर्ड, 4204 बार बल्लेबाजों को किया आउट, जानिए टॉप-10 लिस्ट

इंग्लैंड के बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज विल्फ्रेड रॉड्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा 4204 विकेट लिए हैं. लेकिन हजारों में विकेट लेने वाले वे इकलौते बॉलर नही हैं. 

Profile

Shakti Shekhawat

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlights:

इंग्लैंड के विल्फ्रेड रॉड्स 4204 विकेट लेने वाले इकलौते बॉलर हैं.

दुनिया में 33 ऐसे बॉलर हैं जिन्होंने 3000 से ऊपर विकेट लिए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं. उन्होंने 800 विकेट लिए हैं. अगर कहा जाए कि एक गेंदबाज ऐसा है जिसने 4204 विकेट लिए हैं तो आप शायद यकीन न करें लेकिन यह सच है. इंग्लैंड के बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज विल्फ्रेड रॉड्स ने ऐसा किया है. लेकिन हजारों में विकेट लेने वाले वे इकलौते बॉलर नही हैं. 32 गेंदबाज और हैं जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2000 से ऊपर विकेट लिए हैं. अगर 1000 विकेट लेने वाले गेंदबाजों को शामिल किया जाए तो संख्या काफी ऊपर चली जाएगी. 

 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज

 

विल्फ्रेड रॉड्स (इंग्लैंड)- 4204 विकेट


इस बाएं हाथ के फिरकी बॉलर ने 1110 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 4204 विकेट लिए. 1898 से 1930 के बीच वे क्रिकेट खेले. विकेट के साथ ही उन्होंने बल्ले से भी कमाल किया और 39969 रन बनाए. उन्होंने इंग्लैंड की ओर से 58 टेस्ट भी खेले और इनमें 127 विकेट लिए. रॉड्स 4000 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं.

 

टिच फ्रीमैन (इंग्लैंड)- 3776 विकेट


इंग्लैंड के ही फ्रीमैन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 592 मैच खेले और 3776 विकेट लिए. इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट खेलते हुए उन्होंने 66 शिकार किए.

 

चार्ली पार्कर (इंग्लैंड)- 3278 विकेट


इंग्लैंड के इस क्रिकेटर ने फर्स्ट क्लास में 635 मैच खेले और 3278 विकेट लिए. हालांकि वे इंग्लैंड के लिए एक ही टेस्ट खेल सके जिसमें दो विकेट निकाले.

 

जैक हीयर्न (इंग्लैंड)- 3061 विकेट


दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 639 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 3061 विकेट लिए. उन्होंने 12 टेस्ट भी खेले और 49 विकेट चटकाए.

 

टॉम गोडार्ड (इंग्लैंड)- 2979 विकेट


इस ऑफ स्पिनर ने 593 फर्स्ट क्लास मैचों में 2979 विकेट लिए. आठ टेस्ट उनके नाम रहे जिनमें उन्होंने 22 शिकार किए.

 

एलेक्स केनेडी (इंग्लैंड)- 2874 विकेट


दाएं हाथ के इस पेसर ने 677 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 2874 शिकार किए. उन्होंने पांच टेस्ट खेले और 31 बल्लेबाजों को आउट किया.

 

डेरेक शेकलटन (इंग्लैंड)- 2857 विकेट


दाएं हाथ के इस पेसर ने 647 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 2857 विकेट लिए थे. उन्होंने इंग्लैंड के लिए सात टेस्ट खेले और 18 शिकार किए.

 

टॉनी लॉक (इंग्लैंड)- 2844 विकेट


बाएं हाथ के फिरकी बॉलर ने 654 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 2844 विकेट लिए. उन्होंने 1952 से 1968 के बीच 49 टेस्ट खेले और 174 विकेट निकाले.

 

फ्रेड टिटमस (इंग्लैंड)- 2830 विके


इस ऑफ स्पिनर ने 792 फर्स्ट क्लास मैच में 2830 विकेट लिए. 1955 से 1975 के बीच 53 टेस्ट में 153 विकेट निकाले.

 

ये भी पढ़ें

राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का टी20 मैच में बवाल, गेंदबाजों के सामने दिखाई अपनी क्लास, फिर भी हार गई टीम, VIDEO
IND vs AUS: भारत को हराने के लिए उतावला है यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, बॉर्डर गावस्कर सीरीज से पहले टीम इंडिया को दी चेतावनी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share