आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब पर कब्जा जमाया. जिससे धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने साल 2008 के बाद कुल 5वीं बार आईपीएल टाइटल अपने नाम किया. हालांकि बीते 2023 सीजन में चेन्नई को फाइनल मैच की अंतिम दो गेंद पर छक्का और चौका जड़कर जडेजा ने टाइटल जिताया. लेकिन इन सबके बीच धोनी और जडेजा के बीच दरार की चर्चा ने तूल पकड़ रखा था. जबकि जडेजा जब भी धोनी से पहले बैटिंग करने आते थे तो मैदान में फैंस धोनी की बल्लेबाजी देखने के लिए उनके आउट होने की दुआ भी करने लगते थे. इसी मामले पर अब चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने सफाई दे डाली है.
ADVERTISEMENT
जडेजा और धोनी के बीच क्या था मामला?
आईपीएल 2022 में जडेजा को चेन्नई का कप्तान बनाया गया था. लेकिन उनकी कप्तानी में जब टीम हारने लगी तो जडेजा की जगह धोनी को फिर से कप्तान बना दिया गया. जिसके बाद जडेजा इंजरी के चलते सीएसके कैंप छोड़कर बाहर भी चले गए थे. जबकि साल 2023 में जडेजा जैसे ही मैदान में बल्लेबाजी करने आते थे. फैंस धोनी, धोनी... के नारे लगाने लगते थे. इतना ही नहीं दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद विश्वनाथन ने जडेजा से काफी लंबी बातचीत भी की. इस तरह धोनी और जडेजा के बीच बढ़ती दरार पर विश्वनाथन ने कहा की ऐसा कुछ भी नहीं है और जडेजा के मन में धोनी के लिए सम्मान बरकरार है.
जडेजा ने कभी नहीं की शिकायत
सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, "जहां तक जडेजा की बात है तो उन्होंने इस सीजन बहुत ही बेहतरीन गेंदबाजी की. जबकि बल्लेबाजी में हमारी बैटिंग लाइनअप (ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे और मोईन) में जब भी उन्हें अंत में पांच से दस गेंद खेलने का मौका मिला. उन्होंने बेहतरीन काम किया है. इसके अलावा वह यह भी जानते थे कि उनके बाद धोनी बल्लेबाजी करने आएंगे. जिसके चलते धोनी को भी सिर्फ दो से तीन गेंदे ही खेलने को मिल सकती हैं. यही कारण है कि फैंस उनके मैदान में आते ही धोनी, धोनी...के नारे लगाने लगते थे. इन सबके बाद जडेजा को आहात महसूस हो सकता है. लेकिन एक ट्वीट करने के बजाए उन्होंने कभी इसकी शिकायत नहीं की."
धोनी के लिए जडेजा के मन में सम्मान
विश्वनाथन ने आगे कहा कि ये सब चीजें खेल का हिस्सा हैं. आखिरी गेम के बाद, लोगों ने ऑनलाइन वीडियो देखे और माना कि मैं जडेजा को शांत कराने की कोशिश रहा हूं, लेकिन ऐसा नहीं था. मैं उनसे मैच के बारे में बात कर रहा था कि उन्होंने क्या किया. हमारी और किसी मुद्दे पर बातचीत नहीं हुई. टीम के माहौल में सभी जानते हैं कि ड्रेसिंग रूम में क्या होता है, बाहर कोई नहीं जानता. हमें कोई दिक्कत नहीं है. फाइनल के बाद भी उन्होंने कहा, 'मैं यह पारी धोनी को समर्पित करता हूं.' धोनी के लिए उनके मन में इस तरह का सम्मान बरकरार है.
ये भी पढ़ें :-
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड को ICC ने दी बड़ी सजा, Ashes 2023 के पहले टेस्ट में की थी यह गलती
World Cup 2023 Schedule इस तारीख को आएगा! पाकिस्तान की वजह से अटका हुआ है मामला