भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के भाई मुशीर खान का बीते दिन शाम को भीषण कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया. अब अस्पताल ने उनकी हेल्थ को लेकर बड़ी अपडेट दी है. मुशीर जब कानपुर से लखनऊ जा रहे थे, उस वक्त पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उनकी कार की टक्कर हो गई थी, जिससे मुशीर बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. इसके चलते वो ईरानी कप से भी बाहर हो गए. वो अपने बड़े भाई सरफराज खान के साथ मुंबई की टीम के लिए नहीं खेल सकेंगे. लखनऊ के इकाना मैदान में एक अक्टूबर से रेस्ट ऑफ़ इंडिया और मुंबई के बीच ईरानी कप का मैच खेला जाना है, मगर अब मुंबई को मुशीर के रूप में बड़ा झटका लगा है.
ADVERTISEMENT
अस्पताल ने मुशीर की हेल्थ के बारे में अपडेट जारी करते हुए शनिवार को बताया कि वो खतरे से बाहर हैं और अभी उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. अस्पताल ने बताया कि रोड एक्सीडेंट में घायल मुशीर को हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया था. उन्हें गर्दन में चोट आई है. मुशीर का हड्डी रोग विभाग के डायरेक्टर डॉ धमेंद्र सिंह की निगरानी में इलाज चल रहा है.
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि बीसीसीआई और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की मेडिकल टीमें उन पर बारीकी से नजर रख रही हैं, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि उनका बेस्ट इलाज हो सके. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अनुसार एक बार जब मुशीर को ट्रैवल के लिए मेडिकल रूप से फिट घोषित कर दिया जाएगा, तो वो आगे के आंकलन के लिए मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे. आंकलन के बाद ही उनकी रिकवरी की समयसीमा तय की जाएगी.
ये भी पढ़ें :-
IND vs BAN : आकाश दीप की गेंदबाजी पर संजय मांजरेकर का विस्फोटक बयान, कहा - मुकेश कुमार से बढ़िया तो…