पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) वर्तमान में अपने फॉर्म से जूझ रहे हैं. विराट का बल्ला न चलना टीम इंडिया (Team India) की टेंशन तो बढ़ा ही रहा है. वहीं कई फैंस ऐसे भी हैं जो कोहली को टीम इंडिया से बाहर करने की बात कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच भारत और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच चल रहे वनडे और टी20 सीरीज से विराट को बाहर रखा गया है और उन्हें आराम दिया गया है. साल 2019 के बाद से अब तक विराट के बल्ले से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं निकल पाया है. विराट ने बिना किसी शतक के 78 पारी खेल ली है. लेकिन इन सबके बीच अब खुद विराट कोहली ने अपने अगले लक्ष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
एशिया कप में रहा है विराट का जलवा
विराट ने साल 2018 एशिया कप मिस किया था. उस दौरान विराट को कई खिलाड़ियों के साथ आराम दिया गया था. लेकिन अब रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट एशिया कप खेलने के लिए तैयार हैं. कोहली भारत की तरफ से एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट ने 14 पारी में 766 रन बनाए हैं. ऐसे में 27 अगस्त से यूएई में होने वाले एशिया कप में विराट एक बार फिर वापसी के लिए तैयार होंगे.
करना चाहता हूं इन दो ट्रॉफी पर कब्जा
33 साल के कोहली ने कहा है कि, वो अपना बेस्ट देना चाहते हैं और टीम इंडिया को वर्ल्ड कप पर कब्जा करवाना चाहते हैं. मेन इन ब्लू का अगला टारगेट इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप है. इसके बाद टीम को 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है. इसी को देखते हुए विराट ने कहा है कि, उनका लक्ष्य अब टीम इंडिया के लिए एशिया कप और वर्ल्ड कप जीतना है. विराट ने कहा है कि, वो कुछ भी करने के लिए तैयार हैं.
बता दें कि विराट को फिलहाल आराम दिया गया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है क कोहली आराम के बाद दमदार तरीके से टीम इंडिया में वापसी करेंगे. कोहली इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर थे जहां उनके लिए टी20 सीरीज और टेस्ट के साथ वनडे सीरीज भी बेहद खराब रही.
ADVERTISEMENT