Navjot Singh Sidhu : डेब्‍यू मैच में 2 घंटे में बनाए सिर्फ 20 रन, 16 साल के करियर में इन 5 बड़े विवादों का हिस्‍सा रहे सिद्धू

Navjot Singh News: भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोद सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति के मैदान पर अपनी दूसरी पारी भी काफी धुआंधार खेली.- Navjot Singh Sidhu Controversies in hindi

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोद सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति के मैदान पर अपनी दूसरी पारी भी काफी धुआंधार खेली. हालांकि अब उन्हें एक बड़ा झटका लगा है. सिद्धू को साल 1988 में हुए रोड रेज मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की सज़ा सुनाई है. ऐसे में सिद्धू के क्रिकेट करियर की बात करें तो उनका टेस्ट डेब्यू साल 1983 में हुआ था. जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के 6वें और अंतिम जबकि अपने करियर के दूसरे मैच में सिद्धू ने करीब दो घंटे बल्लेबाजी की और सिर्फ 20 रन ही बना सके थे. ऐसे में साल 1983 से क्रिकेट के मैदान में कदम रखने वाले सिद्धु पहली बार विवाद के चलते सुर्ख़ियों में नहीं आए हैं. इससे पहले भी वो कई बार विवादों से घिरे रहे हैं. ऐसे में चलिए डालते हैं सिद्धू के जीवन से जुड़े 5 बड़े विवाद पर एक नजर :- 



1988 रोड रेज केस 

दरअसल, सिद्धू का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर शुरू हुए सिर्फ एक साल ही हुआ था और इस दौरान 27 दिसंबर 1988 की शाम सिद्धू अपने दोस्त रुपिंदर सिंह के साथ पटियाला के शेरावाले मार्किट में गए हुए थे. जहां पर कार पार्किंग को लेकर एक बुजुर्ग गुरनाम सिंह से सिद्धू की झड़प हो गई थी. जिसके चलते सिद्धू ने उन्हें घुटना मार कर जमीन पर गिरा दिया था. इसके बाद बुजुर्ग गुरनाम को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई और इसका कारण दिल का दौरा बताया गया था. इसी घटना के चलते सिद्धू और उनके दोस्त रूपिंदर पर कोतवाली थाने में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हुआ. सेशन कोर्ट में केस चला. 1999 में सेशन कोर्ट ने केस को खारिज कर दिया था. हालांकि इसी मामले की रिव्यू पिटीशन पर अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक साल की सजा सुनाई गई है. कानूनी मीडिया वेबसाइट लाइव लॉ के अनुसार, अदालत ने शुक्रवार को कहा, "हमने सज़ा के मुद्दे पर समीक्षा आवेदन की अनुमति दी है." "जुर्माने के अलावा, हम प्रतिवादी सिद्धू को एक साल के कारावास की सजा भी देते हैं."


इंग्लैंड दौरे से बिना बताए लौटे सिद्धू 

साल 1996 में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर गई थी और सिद्धू इस दौरे से बिना किसी को बताए दौरा अचानक बीच में छोड़कर भारत वापस आ गए थे. ऐसे में सिद्धू से बातचीत करने के लिए बोर्ड ने एक समिति का गठन भी किया. लेकिन सिद्धू ने इस समिति को भी कारण बताने से इनकार कर दिया था. हालांकि बाद में ये सामने आया था कि उस समय टीम इंडिया के कप्तान रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन द्वारा इस्तेमाल किए गए गंदे अपशब्दों के कारण वह बाहर हो गए थे.

 

स्टार स्पोर्ट्स के साथ करार के चलते विवाद में आए सिद्धू

साल 2015 में नवजोत सिंह सिद्धू विशिष्टता (Exclusivity) के अनुबंध समझौते के उल्लंघन के लिए मुसीबत में पड़ गए. दरअसल स्टार स्पोर्ट्स ने सिद्धू से साल 2014 में 22.5 करोड़ रुपये की रकम के साथ तीन साल के लिए समझौता किया था. जिसमें उन्हें साल 2014 में कम से कम 150 दिन जबकि आने वाले दो सालों में कम से कम 180 दिन कमेंट्री करनी थी. ऐसे में सिद्धू इस करार पर खरे नहीं उतर सके और आईपीएल 2014 के दौरान स्टार के साथ करार के बावजूद सोनी नेटवर्क के साथ काम करने को लेकर विशिष्टता समझौते का भी उल्लंघन किया था.


कपिल शर्मा शो में भी बने विवाद का शिकार 

भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू द कपिल शर्मा शो में एक स्थायी अतिथि थे, उनके खिलाफ वकील एचसी अरोड़ा द्वारा राष्ट्रीय टेलीविजन पर अश्लील मजाक बनाने के लिए शिकायत दर्ज की गई थी. वकील के अनुसार मजाक ने भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के साथ-साथ सूचना और प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन किया. उनका मजाक कुछ इस प्रकार था: 'कपिल, आप कृपया शादी कर लें, अन्यथा 40 वर्ष की आयु पार करने के बाद, आप अपनी प्रजनन क्षमता खो देंगे.' इसी आधार पर इसी वकील ने पहले सिद्धू के खिलाफ एक और शिकायत की थी.


कर निर्धारण मामला

मार्च 2018 में सिद्धू के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए थे क्योंकि उन्होंने कर निर्धारण से संबंधित एक अपील पर खरे नहीं उतर सके थे. एक रिपोर्ट के अनुसार उन पर 52 लाख रुपये बकाया थे, जिसका श्रेय उन्होंने कपड़े और दौरे के खर्च को दिया. हालांकि, इसे प्रमाणित करने के लिए कोई उचित बिल नहीं था.


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share