न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में इंग्लैंड का 3-0 से सफाया कर दिया. वेलिंगटन में खेले गए आखिरी मुकाबले में मेजबान ने दो विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. उसे जीत के लिए 223 रन का लक्ष्य मिला था और न्यूजीलैंड ने 196 पर आठ विकेट गंवा दिए थे लेकिन जेक फॉक्स (14) और ब्लेयर टिकनर (18) ने 30 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी. उनके अलावा डेरिल मिचेल ने 44 रन की अहम पारी खेली. इससे पहले टिकनर के चार और जैकब डफी के तीन विकेटों के चलते इंग्लिश पारी 222 रन पर ढेर हो गई. यह तो भला हो आठवें नंबर पर आए जैमी ऑवर्टन का जिन्होंने 68 रन की पारी खेल टीम को सात विकेट पर 102 के स्कोर से सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया.
ADVERTISEMENT
NZ vs ENG: इंग्लैंड ODI में बैटिंग भूला, नाम हुआ बांग्लादेश का घटिया रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड ने 42 साल बाद इंग्लैंड का वनडे सीरीज में सफाया किया है. वहीं इंग्लिश टीम को नौ महीनों में दूसरी बार क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है. फरवरी 2025 में भारत ने उसे 3-0 से धोया था. 2023 वर्ल्ड कप से ही इंग्लिश टीम इस फॉर्मेट में जूझ रही है. तब से इस टीम ने भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के सामने 20 मैच खेले हैं और केवल तीन जीत मिली है. 17 मुकाबलों में उसे इन टीमों से हार झेलनी पड़ी. इस साल इंग्लैंड ने अभी तक 15 में से चार वनडे ही जीते हैं. इनमें से तीन तो वेस्ट इंडीज के सामने आए हैं.
इंग्लैंड टॉप ऑर्डर उड़ा, ऑवर्टन बने सहारा
टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही इंग्लिश टीम का टॉप ऑर्डर लगातार तीसरे मुकाबले में ढह गया. जैमी स्मिथ (5), बेन डकेट (8), जो रूट (2) और हैरी ब्रूक (6) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. डफी और फॉक्स ने मिलकर इनके शिकार किए. जैकब बेथेल 11 रन बना सके. इसके बाद जॉस बटलर (38) और सैम करन (17) ने 53 रन जोड़ते हुए टीम को 100 के करीब पहुंचाया. लेकिन दोनों को ही टिकनर ने बोल्ड कर दिया. एक बार फिर से ऑवर्टन टीम का सहारा बने. उन्होंने 62 गेंद में 10 चौकों व दो छक्कों से 68 रन की तूफानी खेली. उनके ब्रायडन कार्स (36) के बीच आठवें विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी हुई. टिकनर ने कार्स और जोफ्रा आर्चर (16) के विकेट लेकर इंग्लिश पारी को 40.2 ओवर में 222 पर समेट दिया.
न्यूजीलैंड ने कैसे किया रनों का पीछा
जवाब में न्यूजीलैंड को डेवॉन कॉनवे (34) और रचिन रवींद्र (46) ने शानदार शुरुआत दी. इन दोनों ने 78 रन की साझेदारी की. लेकिन 14 रन के अंतराल में कीवी टीम ने उन्हें और विल यंग (1) को गंवाया. इससे लगा कि इंग्लिश टीम सफाया रोक सकती है. मगर मिचेल ने एक छोर थाम लिया. उन्होंने टॉम लाथम (10), माइकल ब्रेसवेल (13) के विकेट जल्दी गिरने पर भी संयम नहीं खोया. कप्तान मिचेल सैंटनर (27) के साथ मिलकर वे टीम को जीत के करीब ले गए. लेकिन इंग्लैंड ने तीन विकेट आठ रन में लेकर मैच घूमाने की कोशिश की मगर फॉक्स-टिकनर ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
IND vs SA: टीम इंडिया महिला वर्ल्ड कप जीती तो ICC से कितना पैसा मिलेगा?
ADVERTISEMENT










